Budh Gochar 2025: आज ज्येष्ठ माह का चौथा और आखिरी बड़ा मंगल है। धार्मिक दृष्टि से आज 3 जून 2025 का दिन बेहद खास है। मान्यता है कि जो लोग आज सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करते हैं, उन्हें गुस्सा, भय, लालसा और नकारात्मक ऊर्जा आदि से छुटकारा मिलता है। ज्योतिष के लिहाज से देखें तो भी आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ ने नक्षत्र गोचर किया है।
चौथा बड़ा मंगल के शुभ दिन सुबह 6 बजकर 59 मिनट पर बुध ने वृषभ राशि में रहते हुए मृगशिरा नक्षत्र में गोचर यानी प्रवेश किया है। ज्योतिष में बुध ग्रह का संबंध बुद्धि, व्यापार, तर्क और संचार से है। जबकि मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं, जो साहस, पराक्रम और ऊर्जा आदि का नेतृत्व करते हैं। चलिए जानते हैं आज बनने वाले इस महासंयोग से किन तीन राशिवालों के बंद किस्मत के ताले खुल सकते हैं।
मिथुन राशि
बुध देव स्वयं मिथुन राशि के स्वामी हैं। आज चौथा बड़ा मंगल पर बुध का गोचर मिथुन राशिवालों की कुंडली के दूसरे भाव में हुआ है। परिवार, वाणी और पैसों से दूसरे भाव का संबंध होता है। इसलिए आज से मिथुन राशिवालों को आर्थिक लाभ और मानसिक शांति मिलने की संभावना अधिक है। जबकि युवा वर्ग अपने विचारों को लेकर स्पष्ट होंगे और अपनी बातों को प्रभावी ढंग से व्यक्त कर पाएंगे। कारोबारियों के लिए नई योजना पर काम करने के लिए वक्त अच्छा है। आने वाले समय में आपको लाभ होगा।
- उपाय- विष्णु जी औक बुध देव की पूजा करें।
ये भी पढ़ें- Video: मंगल-केतु की युति से बढ़ेगा इस राशिवालों का गुस्सा, जून में बिगड़ सकती है सेहत
सिंह राशि
बुध के गोचर का प्रभाव सिंह राशिवालों के ग्यारहवें भाव में पड़ेगा। कुंडली में ग्यारहवें भाव का संबंध इच्छाओं की पूर्ति, दोस्तों और सामाजिक जीवन से होता है। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें नए अवसर मिलेंगे। दुकानदारों की आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा और कार खरीदने पर गौर कर सकते हैं। राजनीति, कला और हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे जातकों का सामाजिक दायरा बढ़ेगा। व्यापारियों को नई साझेदारियों से आर्थिक लाभ होगा।
- उपाय- पीले रंग की चीजों का दान करें।
तुला राशि
मिथुन और सिंह के अलावा तुला राशिवालों के लिए भी बुध गोचर लाभकारी रहने वाला है। आज बुध गोचर का प्रभाव आपके नवम भाव में पड़ेगा, जिसका संबंध भाग्य, पिता, धर्म-कर्म और लंबी यात्राओं से है। बुध गोचर के दौरान कारोबारियों को रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, आने वाला एक माह उनके हित में रहेगा। प्रेम जीवन में मधुरता बढ़ेगी और रिश्तेदारों के साथ समय बिताने से मानसिक शांति मिलेगी। नौकरीपेशा जातक अपनी मधुर वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे और ऑफिस में मान-सम्मान भी मिलेगा।
- उपाय- नियमित रूप से देवी तुलसी की पूजा करें।
ये भी पढ़ें- Video: अंगारक योग का कुंभ राशिवालों के जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें मासिक राशिफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।