Budh Gochar: बुध वैदिक ग्रह के एक सबसे शुभ ग्रह हैं, इसलिए चाहे उनका राशि परिवर्तन हो या नक्षत्र गोचर या फिर उदय-अस्त और वक्री-मार्गी होना, इन सबका सभी राशियों पर व्यापक और गहरा असर होता है। चूंकि बुध वाणी, बुद्धि, विवेक, तर्क शक्ति, संचार, व्यापार, मनोरंजन और मित्रता आदि जीवन के व्यवहारिक पहलुओं के कारक यानी स्वामी और नियंत्रक ग्रह हैं, इसलिए ये सभी पहलू बुध की गतिविधियों और चाल में परिवर्तन से बेहद प्रभावित होते हैं। बुध की शक्तियों और विशेषताओं के कारण ही उनको ग्रहों का राजकुमार कहा गया है।
इसलिए अहम है बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन
बुध ग्रह अभी पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, जिसमें वे 22 फरवरी, 2025 को प्रविष्ट हुए थे। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में मात्र 9 दिनों तक विराजमान रहने के बाद रविवार 2 मार्च, 2025 की तारीख बदलते ही 12:15 AM बजे बुध ग्रह उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस नक्षत्र में बुध कुल 33 दिनों तक विराजमान रहेंगे, जो किसी नक्षत्र में बुध के स्थित होने का सबसे लम्बा समय है। इसलिए बुध का यह नक्षत्र गोचर बेहद खास बताया जा रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार, बृहस्पतिवार अप्रैल 3, 2025 की शाम में बुध 5 बजकर 31 मिनट पर फिर वापस पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे, क्योकि इस बीच में वे वक्री भी हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: होली से पहले करें ये 3 खास वास्तु उपाय, रंग और खुशियों के त्योहार से पहले बढ़ जाएगी इनकम
आपको बता दें कि उत्तराभाद्रपद नक्षत्रमंडल के 27 नक्षत्रों में से 26वां नक्षत्र है, जो मीन राशि के अंतर्गत आता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस नक्षत्र के स्वामी कर्मफल के स्वामी शनि हैं और राशि स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। जब बुध इस नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो जातकों पर शनि और बृहस्पति ग्रह का भी प्रभाव पड़ता है। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का अर्थ होता है, ‘शुभ पैर वाला’, जिसका दूसरा पद बुध द्वारा शासित है और कन्या नवांश में आता है। इसलिए भी बुध का यह गोचर काफी खास हो जाता है।
बुध के नक्षत्र परिवर्तन का राशियों पर असर
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बुध के इस नक्षत्र परिवर्तन का यूं तो सभी राशियों पर असर होगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह वरदान के समान साबित होने का योग दर्शा रहा है। इन राशियों के जातकों के रुके और अटके हुए काम पूरे होंगे और उनको करियर, शिक्षा, कारोबार और नौकरी में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध का नक्षत्र परिवर्तन बेहद शुभ फलदायक होने के योग दर्शा रहा है। बुध ग्रह का यह नक्षत्र गोचर आपके लिए जीवन और स्थिरता और सफलता लेकर आएगा। शिक्षा से जुड़े लोगों को नई उपलब्धियां मिल सकती हैं। कारोबार से जुड़े लोगों के लाभ के नए अवसर मिलेंगे। व्यापारियों के अटके हुए काम पूरे होंगे। नौकरेपेशा लोगों की आमदनी बढ़ने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। निवेश के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन किसी अनुभवी साथी की सलाह जरुर लें। यह गोचर संकेत कर रहा है कि आप इस समय अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें और नई योजनाएं बनाएं। कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए यह उत्तम समय है। सकारात्मक सोच से सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य में सुधार होने से ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह स्वयं हैं। यही करण है कि इस राशि के जातकों पर बुध का प्रभाव काफी अधिक होता है। 2 मार्च को बुध के नक्षत्र परिवर्तन के बाद मिथुन राशि वालों के लिए यह समय बहुत ही शुभ और विशेष फल देने वाला साबित होगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और सफलता मिलेगी।व्यापारियों को नए ग्राहक मिलने से लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। यदि आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं, आपके अटके हुए काम पूरे होंगे। छात्रों के लिए यह समय बहुत अच्छा है। परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। नई नौकरी की तलाश में लगे लोगों को नए अवसर मिलेंगे। बुध के शुभ प्रभाव से संचार कौशल में सुधार होगा, जिससे रिश्तों में मधुरता आएगी। पारिवारिक मामलों में सफलता मिलेगी।
कन्या राशि
कन्या राशि भी बुध की स्वराशि है, इसलिए इस राशि के जातकों को भी इस नक्षत्र परिवर्तन का लाभ मिलेगा। यह समय उनके लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा क्योंकि यह समय नई योजनाएं बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए उत्तम है। यह समय आपके लिए सफलता, समृद्धि और खुशहाली लेकर आने के योग बना रहा है। करियर में नई उपलब्धियां मिलने के योग बन रहे हैं। कलीग से अनबन समाप्त होगी, बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापारियों को लाभ के नए स्रोत मिलेंगे। अटके हुए काम पूरे होंगे और नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए यह उत्तम समय है। हालांकि निवेश के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन फिर भी सावधानीपूर्वक निर्णय लें।
ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।