Budh Ast 2025: ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना गया है। जब ये सूर्य के पास आ जाते हैं तो इनकी चमक कम हो जाती है और ये अस्त हो जाते हैं। बुध को बुद्धि, कम्युनिकेशन, बिजनेस, टेक, और एजुकेशन का कारक माना गया है। आगामी 15 मई की सुबह 4 बजकर 44 पर बुध मेष राशि में रहते हुए अस्त हो जाएंगे।
मेष राशि में यह इवेंट बुध की स्मार्टनेस और कम्युनिकेशन पावर को मंगल की फायर एनर्जी के साथ मिक्स करेगा। इससे कभी-कभी जल्दबाजी में डिसीजन या मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह कमजोरी एक बड़ा प्लस पॉइंट बन जाती है।मंगल का जोश और बुध की क्रिएटिविटी इन राशियों को नए मौके, कॉन्फिडेंस, और सक्सेस देगी। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए बुध का अस्त होना बेहद अच्छा रहने वाला है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि बुध की अपनी राशि है, तो बुध का अस्त होना इस राशि के लिए बहुत इम्पॉर्टेंट रहने वाला है। मेष में बुध का अस्त होना 11वें भाव पर इफेक्ट डालेगा। यह भाव लाभ, फ्रेंड्स, इच्छा और नेटवर्क का होता है। बुध के अस्त होने से यह एक्टिवेट होगा, जो बिजनेस, जॉब, और सोशल लाइफ में बड़ी सफलता दिलाएगा। बुध की कमजोरी स्थिति आपको ओवरथिंकिंग से रोकेगी, जिससे आप स्मार्ट डिसीजन लेंगे। इस दौरान आपकी क्रिएटिविटी अच्छी हो जाएगी। अगर आप मार्केटिंग, राइटिंग, या टेक फील्ड में हैं तो आप अच्छा लाभ कमाएंगे। इस टाइम पर नए क्लाइंट्स या पार्टनर मिल सकते हैं। इसके साथ ही प्रमोशन के चांस भी बढ़ेंगे। सोशल मीडिया पर आपकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ेगी।
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी बुध हैं। मेष में बुध का अस्त होना तुला राशि वालों के 7वें भाव पर अपना असर डालेगा। यह भाव पार्टनरशिप, लव, और बिजनेस डील्स से जुड़ा होता है। यह टाइम लव लाइफ में रोमांस और कमिटमेंट को बूस्ट करेगा। इस दौरान पार्टनर के साथ कम्युनिकेशन में आप सावधानी बरतेंगे। इससे मिसअंडरस्टैंडिंग खत्म होगी। आप कॉन्फिडेंट बनेंगे, जिससे बिजनेस डील्स, स्टार्टअप प्लान्स, या मैरिज प्रपोजल सक्सेसफुल होंगे। अगर आप जॉइंट वेंचर या कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की सोच रहे हैं, तो यह बेस्ट टाइम है। पर्सनल और प्रोफेशनल रिलेशनशिप्स में स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग होगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि शनि की कूल और इनोवेटिव राशि है। इस राशि के तीसरे भाव में बुध के अस्त होने का असर पड़ेगा। यह भाव कम्युनिकेशन, ट्रैवल, साहस का होता है। यह टाइम आपकी क्रिएटिव और कम्युनिकेशन स्किल्स को शार्प करेगा। बुध की स्थिति आपकी ओवरथिंकिंग को कंट्रोल करेगी, जिससे आप क्लियर और सटीक डिसीजन लेंगे। इस दौरान आपको शॉर्ट ट्रिप्स, एग्जाम या इंटरव्यू में सक्सेस मिलेगी। स्टूडेंट्स, राइटर्स और टेक प्रोफेशनल्स के लिए यह टाइम गेम-चेंजर होगा। आपके प्रोजेक्ट्स को रिकग्निशन मिलेगा, और सोशल सर्कल में आपका इन्फ्लुएंस बढ़ेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: 7 मई से बदलेंगे 3 राशियों के दिन, ग्रहों के राजकुमार होंगे मेहरबान!