---विज्ञापन---

ज्योतिष

इन तारीखों में जन्मे लोगों को भूल से भी नहीं पहनना चाहिए सोना, जानिए क्या है कारण?

अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ खास तारीखों पर जन्मे लोगों को कभी सोना नहीं पहनना चाहिए। माना जाता है कि अगर ये लोग सोना पहनते हैं तो उनको इससे काफी नुकसान हो सकता है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 9, 2025 18:01
Numerology

ज्योतिष शास्त्र में सोने को बृहस्पति से संबंधित माना जाता है। इसके साथ ही कुछ मूलांक वालों को अंकज्योतिष के अनुसार सोना नहीं पहनना चाहिए। माना जाता है कि अगर ये लोग सोना या इससे बने आभूषणों को पहनते हैं तो इनको फायदे की जगह नुकसान होने लगता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार सोना सिर्फ धन और वैभव का प्रतीक नहीं है, इसको पहनने से ग्रहों का भी अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ सकता है। इस कारण सोना पहनने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए, क्या वो आपको सूट कर रहा है?

---विज्ञापन---

इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए सोना

अंक ज्योतिष के अनुसार महीने की 8,17,26 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 8 होता है। 8 अंक के स्वामी शनि ग्रह होते हैं। अगर ये लोग सोना धारण करते हैं तो इनको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इस कारण है क्योंकि शनि और बृहस्पति के बीच स्वभाव में विरोध माना जाता है। सोना पहनने से टकराव, धनहानि और गुस्सा व मानसिक तनाव बढ़ सकता है।

इनको भी सोना पहनने से करना चाहिए परहेज

अगर कुंडली में बृहस्पति नीच का हो, शत्रु भाव में हो तो सोना पहनना आपका नुकसान करा सकता है। इसके साथ ही मेष व वृश्चिक लग्न वालों को भी सोना नहीं पहनना चाहिए। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या झेल रहे लोगों को भी सोना पहनने से परहेज करना चाहिए।

---विज्ञापन---

सोना पहनने से हो सकते हैं ये नुकसान

अगर सोना आपके अनुकूल नहीं है तो आपको अकारण विवाद, नुकसान और मानसिक थकान का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बार-बार मानसिक अशांति, धन रुकावट या खर्च का बढ़ना आदि समस्याएं देखने को मिलती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पहनें- 

First published on: Apr 09, 2025 06:01 PM

संबंधित खबरें