Bhaum Pradosh Vrat Karz Mukti Upay : कर्ज से मुक्ति के लिए भौम प्रदोष व्रत को बहुत ही शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि भौम प्रदोष व्रत के दिन किए गए उपाय बहुत ही कारगर साबित होते हैं। क्योंकि यह दिन मंगलदेव के साथ-साथ भगवान शिव को समर्पित होता है।
ज्योतिष में मंगलदेव को कर्ज से मुक्ति देने वाला देव बताया गया है, वहीं भगवान शिव की कृपा से भी मनुष्य कर्ज और परेशानियों आदि से मुक्त होता है और अंत में शिवलोक को प्राप्त होता है। इसीलिए भौम प्रदोष के दिन आपको कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए, जिससे आपको कर्ज से मुक्ति मिल सके और आपका जीवन खुशहाल व धन से संपन्न हो जाए। तो आइए जानते हैं आज भौम प्रदोष के दिन ऐसा क्या उपाय करें जिससे आपको कर्ज आदि परेशानियों से शीघ्र ही छुटकारा प्राप्त हो सके।
ये भी पढ़ें : प्रदोष व्रत पर करें 5 आसान उपाय
ज्योतिष के अनुसार, मान्यता है कि अगर दिन के अनुसार कोई उपाय किया जाए तो वह उपाय शीघ्र ही फलित होता है और उसका प्रभाव आपको शीघ्र ही देखने को मिलता है। अगर आपका जीवन दुख और परेशानियों से घिर गया है और आपके सिर पर कर्ज बढ़ गया है तो इसीलिए आज आप भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और मंगलदेव से जुड़े उपाय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : बाबा खाटू श्याम का शीश और धड़ किस शहर में है स्थापित
इसके लिए आज संध्या के समय आपको मन, वचन और कर्म से शुद्ध होकर पूजास्थल पर बैठकर भगवान शिव का ध्यान करते हुए एक माला शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करना है और उसके बाद गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन आदि कराकर कुछ धन या वस्त्र आदि का दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपको शीघ्र ही कर्ज और परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही आपके जीवन में खुशहाली आएगी। तथा परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।