Best Gemstone For Luck And Success: अक्सर आपने देखा होगा बड़े-बड़े पॉलिटिशियन से लेकर सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन तक अपने हाथों में कोई न कोई जेमस्टोन पहने हुए रहते हैं। सवाल ये है कि क्या ये स्टोन सच में कम करते हैं या कोई फैशन ट्रेंड है। एस्ट्रोलॉजर के अनुसार स्टोन एनर्जी को बढ़ाते हैं और हमारी कमजोरी को बैलेंस करते हैं और लाइफ को परफेक्ट बनाते हैं और सोई हुई किस्मत को जगाते हैं। अगर आप भी अपनी किस्मत के ताले को खोलना चाहते हैं तो जानिए कौन सा स्टोन किस लिए और कैसे पहना जाता है।
1. रूबी
सबसे पहले जानते हैं कि रूबी स्टोन के बारे में जो सन की जैसी एनर्जी देता है। जो अपनी लाइफ को सूर्य की तरह चमकाना चाहते हैं और कॉन्फिडेंस, सक्सेस और एनर्जी लाना चाहते हैं और सफलता पाना चाहते हैं वो रूबी धारण करें। इससे पहनने आपकी डिसीजन लेने की क्षमता स्ट्रॉन्ग होती है और ये आपको एक किंग जैसा ‘औरा’ देता है। अब सवाल ये है कि इससे पहनना कैसे है तो जान लें कि इसे वर्किंग हैंड की रिंग फिंगर में पहनें। अगर आप लेफ्टी हैं तो लेफ्ट हैंड में ही पहनें।
यह भी पढ़ें: बिल्ली की हत्या पर क्या है सजा का प्रावधान? दोष कितना बड़ा, जानें क्या हैं मुक्ति के उपाय
2. पन्ना
पन्ना स्टोन बुध ग्रह को रिप्रेजेंट करता है जो इंटेलिजेंस और कम्युनिकेशन का प्लानेट है। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी बातों को सीरियसली लें तो पन्ना धारण करें। अब ये भी जान लें कि इसे पहनना कहां चाहिए। इसे वर्किंग हैंड की लिटिल फिंगर में पहनना चाहिए।
3. नीलम
शनि को रिप्रजेंट करता है नीलम। अगर आप चाहते हैं कि शनि देव की कृपा आप पर बनी रहे तो नीलम आपके लिए परफेक्ट है। अब ये भी जान लें कि नीलम को कौन से हाथ की कौन सी उंगली में पहनना सही होता है? ज्योतिष के अनुसार आप इसे अपने वर्किंग हैंड की मिडिल फिंगर में ही पहनें।
4. पर्ल
जिन लोगों को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है उनके लिए बेस्ट है पर्ल जो मून यानी चंद्रमा को रिप्रजेंट करता है। इससे पहनने से मन शांत होता है और मेंटल स्टेबिलिटी कंट्रोल में रहती है। ये भी जान लें कि इसे आप अपनी वर्किंग हैंड की लिटिल फिंगर में पहनें। इससे आपका दिमाग शांत होगा और हर काम बनने लगेंगे।
5. मूंगा
जिन लोगों को काम में असफलता मिलती है और उनके बनते काम भी बिगड़ जाते हैं उनके लिए मूंगा बेस्ट है। जान लें कि मूंगा मार्स यानी मंगल ग्रह को रिप्रेजेंट करता है। ये आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा और कामयाबी के दरवाजे खोलेगा। इसे आप वर्किंग हैंड की मीडिल फिंगर में पहनें तो अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी।
यह भी पढ़ें: जन्म से पहले कैसे तय होता है बच्चे का रंग? एक्सपर्ट ने बताई वजह