Surya Budh Yuti Astrology Prediction: ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक दिसंबर खास है। दरअसल इस महीने की 16 तारीख को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य का यह राशि परिवर्तन मेष समेत 5 राशियों के लिए शुभ है। दरअसल धनु राशि में सूर्य और बुध की युति होगी। सूर्य-बुध की यह युति 28 दिसंबर तक रहेगी। ऐसे में सूर्य-बुध की युति से 5 राशि से संबंधित लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। पं. धनंजय पाण्डेय के अनुसार, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मेष
सूर्य-बुध की युति मेष राशि के लिए शुभ साबित होगी। सूर्य कारक ग्रह बनेंगे। जिससे नौकरी में तरक्की होगी। जॉब की तलाश में लगे जातकों को ऑफर मिलेगा। जो जातक शारीरिक कष्ट में हैं, उन्हें राहत मिलेगी। बिजनेस करने वाले जातकों की आमदनी बढ़ेगी।
मिथुन
मिथुन राशि के लिए सूर्य-बुध की युति बेहद शुभ है। दरअसल जब सूर्य-बुध एक साथ धनु राशि में आएंगे तो विशेष लाभ होगा। चूंकि बुध, मिथुन राशि का स्वामी है। ऐसे में मिथुन राशि वालें को विशेष आर्थिक लाभ देखने को मिलेगा। बिजनेस में जबरदस्त आर्थिक उन्नति होगी। अगर स्किन की समस्या है तो उससे राहत मिलेगी। अचानक धन लाभ का योग है।
सिंह
सिंह राशि से जुड़े जातकों के लिए भी सूर्य-बुध की युति खास है। दरअसल सूर्य देव इस राशि के स्वामी हैं। ऐसे में जब सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे तो खास लाभ होगा। सूर्य देव कारक ग्रह बनकर नौकरी में जबरदस्त उन्नति दिलाएंगे। जो जातक ऑफर लेटर का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें खुशखबरी मिलेगी। बिजनेस में बहुत हद तक आर्थिक लाभ मिलेगा।
कन्या
कन्या राशि के लिए भी सूर्य-बुध की युति अत्यंत खास है। बुध देव कन्या राशि के स्वामी हैं और सूर्य के साथ इनकी युति इस राशि के जातकों को विशेष लाभ कराएगी। सूर्य-बुध की युति से जहां नौकरी में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा, वहीं बिजनस में जमकर आर्थिक लाभ होगा। पिता की संपत्ति से लाभ प्राप्त हो सकता है।
धनु
सूर्य देव 16 दिसंबर 2023 को इसी राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में सूर्य का यह राशि परिवर्तन इस राशि के लिए शुभकारी है। सूर्य देव नौकरी में तरक्की के कारक बनेंगे। पदोन्नति का लाभ मिलेगा। नई नौकरी की तलाश करने वालों को ऑफर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 2023 में राशि अनुसार देवी-देवता की पूजा रहेगी शुभ, जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।