Astrology: पंचांग की गणना के अनुसार देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 को मीन में 3 राजयोगों का निर्माण करेंगे। इन योगों का नाम बुधादित्य, गजकेसरी और हंस योग हैं। ज्योतिष में ये तीनों ही योग बहुत शुभ माने जाते हैं। ऐसे में सभी राशियों पर इसका अच्छा असर होगा। परन्तु तीन राशियों के लिए यह बहुत शुभ रहने वाले हैं। जानिए इन 3 राशियों के बारे में
इन राशियों के लिए शुभ रहेगा यह गोचर (Astrology)
कर्क राशि
बुधादित्य योग के चलते कर्क राशि वाले जातकों का भाग्य चमक उठेगा। कॉम्पीटिशन एग्जाम में इन्हें सफलता मिलेगी। रोजगार के सिलसिले में कोई लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है जो आगे चलकर लाभदायक रहेगी। यदि नई जॉब ढूंढ रहे हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें: आज ही करें वटवृक्ष का यह उपाय, हनुमानजी पूरी करेंगे हर इच्छा
धनु राशि
इस राशि के जातकों के लिए चौथे घर में हंस राजयोग बन रहा है। ऐसे में इन्हें जबरदस्त भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े लोगों को कई गुणा मुनाफा होगा। इस राशि के जातक लग्जरी आइटम्स पर भी पैसा खर्च करेंगे।
मीन राशि
मीन राशि गुरु की स्वराशि है। इसी राशि में एक से अधिक राजयोगों का बनना भी मीन राशि के लिए सुखद भविष्य लेकर आ रहा है। जहां भी हाथ डालेंगे, वहीं सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधों में आगे बढेंगे। मैरिड कपल्स भी वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल रहेगा। कॅरियर में एकदम से ग्रोथ देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ऐसे लोगों को ही दिखते हैं भूत-प्रेत, आप भी न करें ये काम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।