Ank Rashifal 27 December 2023: 27 दिसंबर 2023 बुधवार का दिन 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। आगे एस्ट्रोलॉजर डॉ राहुल सिंह से 27 दिसंबर का दैनिक अंक राशिफल जानेंगे। उससे पहले यह जान लीजिए कि आपका मूलांक क्या है। यदि आपकी जन्म तारीख 12 है तो 1 और 2 को जोड़कर 3 अंक आपका मूलांक है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा, कल का दिन आपके मूलांक से।
मूलांक 1: मूलांक एक वाले जातकों का दिन आज सामान्य रहेगा। घर परिवार में किसी का आना चहल-पहल और खुशी का माहौल बना सकता है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी का अनुभव कर सकते है, जिसकी वजह से थकान भी रह सकती है। जो जातक घर से दूर रहते हैं, वे आज घर वापस आ सकते हैं। नौकरी पेशा वालों को कार्य क्षेत्र में कुछ परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से नई नौकरी की तलाश करेंगे, और इससे अच्छी जॉब मिलने के चान्स भी बन रहे हैं।
मूलांक 2: मूलांक दो वाले जातकों का दिन आज मध्यम फलदायी रहेगा। आज किसी से भी पैसे रुपये का लेन-देन करने से बचें, अन्यथा धन फंस सकता है, अगर आपने कोई पुराना निवेश किया हुआ है, तो आज उससे बेहतर लाभ मिल सकता है। परिवार में किसी की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे, और भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। नौकरी पेशा जातक ऑफिस की राजनीति से दूर रहें, और अपने काम से काम रखें, अन्यथा विवाद हो सकता है।
मूलांक 3: मूलांक तीन वाले जातकों का दिन आज अच्छा रहने वाला है। संतान के किसी कार्य से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे माता पिता प्रसन्न रहेंगे। व्यापारियों की योजनाएं सक्सेसफुल होंगी, जिससे अच्छा लाभ मिलेगा। अगर आपने किसी को धन उधार दिया है, तो वह आज आपको मिल सकता है। नौकरी पेशा जातक आज किसी दूसरी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। आज आपका दिन शुभ रहेगा।
यह भी पढ़े: सफला एकादशी कब है? जानें डेट, मुहूर्त, पारण-समय और महत्व
मूलांक 4: मूलांक चार वाले जातक अगर आज निवेश करते हैं, तो भविष्य में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आस- पड़ोस में नई बातें सुनने को मिल सकती हैं, जो आपके काम की भी हो सकती हैं। भाग्य का साथ मिलने से आपकी सुख सुविधाओं में परिवर्तन हो सकता है, और संतान के साथ प्रेम बढ़ेगा। नौकरी पेशा और व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। विवाह योग्य जातकों के घर पर आज अच्छे रिश्ते आ सकते हैं। विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छा समय चल रहा है।
मूलांक 5: मूलांक पांच वाले जातकों को आज काफी समय से पेंडिंग कार्यों को पूरा हो जाने से राहत मिलेगी। पिता के साथ अगर कोई अनबन चल रही थी, तो वह आज खत्म हो सकती है। जीवन साथी की सलाह से कारोबार में अच्छा फायदा होगा, जिससे दोनों के बीच प्रेम संबंध भी बढ़ेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, जिससे परिवार में उत्साह रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी और यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे। आज आपके लिए दिन लकी रहेगा।
यह भी पढ़े: नए साल में धनवान बनेंगी 5 राशियां! शनि देव रहेंगे मेहरबान
मूलांक 6: मूलांक छः वाले जातकों का दिन आज अच्छा रहने वाला है। जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे है। उनको आज कुछ अच्छे रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। नव विवाहित जातकों को आज गुड न्यूज़ सुनने को मिल सकती हैं, जिससे परिवार में उत्साह बना रहेगा। दोस्तों के साथ कहीं बाहर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर योजना बनाएंगे। जीवन साथी की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन शाम तक स्थिति नार्मल हो जाएगी।
मूलांक 7: मूलांक सात वाले जातकों का कार्य क्षेत्र में आज लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं। दोस्तों के साथ घूमने के मौके मिलेंगे और महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेंगी। निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है और अटका धन भी प्राप्त हो सकता है। घर में किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है। आज आप कुछ योग या फिटनेस को लेकर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।
यह भी पढ़े: कौन है आपका सच्चा साथी? चाणक्य की इन बातों से तुरंत करें पहचान
मूलांक 8: मूलांक आठ वाले जातकों का दिन आज उतार चढ़ाव वाला रहेगा। जीवन साथी के साथ किसी बात पर अनबन होने की आशंका बन रही है, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए बात-चीत बंद रहेगी। सेहत का ध्यान रखें, आपको गले तथा कंधे में कोई तकलीफ हो सकती है। व्यर्थ के तनाव से बचने की सलाह का पालन करें। नकारात्मक विचारों को खुद पर आने न दें। किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें, अन्यथा कानूनी मामलों में फंस सकते है।
मूलांक 9: मूलांक नौ वाले जातकों का दिन आज मिश्रित फलदायी रहेगा। रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए आज आपको कुछ समय मिल सकता है। कार्य से ज्यादा टाइम नहीं मिल पाएगी, जिसके कारण परिजनों को ज्यादा टाइम नहीं दे पायेंगे, शारीरिक दिक्कत हो सकती है, जिसकी वजह से किसी की मदद की आवश्यकता पड़ेगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाकर चलना पड़ सकता है, तथा विनम्रता के साथ समय व्यतीत करना चाहिए। यात्रा से बचे।