Aaj Ka Rashifal, 15 February 2023: आज दिनांक 15 फरवरी और दिन बुधवार (Budhwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब।
यहां ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा चंद्र राशि के अनुसार सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रही हैं आज का राशिफल (Zodiac Sign)। बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।
कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Aaj Ka Rashifal) होती हैं और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?
यह भी पढ़ें- Budhwar Ke Upay: बुधवार को इन उपायों खुश होते हैं भगवान गणेश, दूर होता विघ्न और पैसों की होती है बरसात
मेष राशि (Aries Horoscope Today)
आज मन का स्वामी चंद्रमा अष्टम में होने से उदासी रह सकती है। मन बुझा हुआ रहेगा लेकिन धन आगमन के योग बने हैं। पूंजी निवेश के लिए अच्छा समय है। परिश्रम करने वालों को रोजगार में सफलताएं मिलेंगी। संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। छात्रों के लिए यह अवधि अनुकूल सिद्ध होगी। परिणाम का समय है। आप परीक्षाओं में उत्तीर्ण होंगे ये निश्चित नहीं है, परंतु अपनी और से पूरे प्रयास करें। ज़रा सा भी ध्यान भटकाव आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- मेहरून
वृषभ राशि (Taurus Horoscope Today)
जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस अवधि में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। रिश्ते नाजुक दौर से गुजर रहे है, लेकिन शादी-विवाह के प्रपोजल फिक्स हो सकते हैं। विवाहित जातकों को जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। करियर के लिए आज सर्वश्रेष्ठ दिन, आज नौकरी के साथ साथ प्रमोशन के भी योग बनेंगे। पार्टनर का भाग्य आज आपके लिए भाग्यशाली होगा। मन को विचलित होने बचने के किये मेडिटेशन करें।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- गुलाबी
मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)
आपके राशि स्वामी की अष्टम स्थान में होने से यह अवधि आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी नहीं हो सकती है, परन्तु मेहनत और प्रयास बनाये रखने पड़ेंगे। साथ ही स्वास्थ्य और अपने सम्मान की रक्षा के लिए आने काम से मतलब रखना जरूरी होगा। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में वेतन वृद्धि और प्रोत्साहन लेकर आ सकती है। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा। अभी निवेश करने वाले जातकों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा। पार्टनर का सहयोग आपको हर काम में मिलेगा।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- मूंगिया हरा
यह भी पढ़ें- Aaj ka Panchang, 15 February 2023: आज बुधवार को इन शुभ मुहूर्त में करें कोई भी काम, सफलता अवश्य मिलेगी
कर्क राशि (Cancer Horoscope Today)
राशि स्वामी की स्थिति पंचम पर होने से खुद को मोटीवेट करना साथ ही उर्जावान महसूस कर सकते हैं। ये नीच का होने के कारण आपको पेट दर्द की समस्या हो सकती है। साथ में चंचलता भी हावी रहेगी, लेकिन इस दौरान आप इनकम बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं। सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल है यानी कि वे अपनी मनपसंद सरकारी नौकरी पाने में सफल हो सकते हैं। मान सम्मान बढेगा। धन के लिए भी अच्छा समय।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- आसमानी
सिंह राशि (Leo Horoscope Today)
सूर्य के कुम्भ राशि में गोचर करने से इस दौरान आप कुछ यात्राओं की योजना बना सकते हैं, जो आरामदायक न होकर काफी थकानभरी और स्ट्रेस देने वाली हो सकती है। फिलहाल संभव हो तो ऐसी यात्राओं को टालने का प्रयास करें, यदि करनी पड़े तो सावधान होकर करें। धन के मामले में स्थिति असामान्य रहने वाली है क्योंकि आज लोन लेने पड़ सकते हैं। देनदारियां बढ़ सकती है। साथ ही प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में लाभ होगा। खर्चे भी बढ़ सकते हैं।
आज पार्टनरशिप न करें।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- लाल
कन्या राशि (Virgo Horoscope Today)
आज आपका ध्यान और मन दोनों अपने लव मेट के इर्द गिर्द रहेंगे। आज घूमने फिरने का मूड बन सकते हैं। पब्लिक सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को खुशखबरी मिल सकती है। समाजसेवी के रूप में काम करने वाले जातकों के लिए समय अच्छा है। बिज़नेस करने वालों को सलाह दी जाती है कि सूर्य के 6ठें भाव में गोचर के दौरान कोई भी नया निवेश करने से बचें। जमीन-जायदाद के खरीद बेच से लाभ की स्थिति बनेगी।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- केसरिया
बाकी राशियों का Aaj Ka Rashifal जानने के लिए यहां क्लिक करें।