---विज्ञापन---

Aaj Ka Rashifal, 29 November 2022: हनुमान जी की कृपा से मेष, मिथुन, तुला और कुभ के बनेंगे सारे काम , जानें आज का भविष्यफल

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today) आज अपने मन की बात मन में रखेंगे। किसी से साझा करने में संकोच करेंगे जो कि ठीक व्यवहार नहीं है।आज पूरा ध्यान पैसा कमाने पर रहेगा। (makar rashifal today) साथ ही परिवार के प्रति सभी ज़िम्मेदारी कैसे पूरी करनी हैं उसमें व्यस्त रहेंगे। मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Nov 29, 2022 15:18
Share :
Aaj ka Rashifal

मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today)

आज अपने मन की बात मन में रखेंगे। किसी से साझा करने में संकोच करेंगे जो कि ठीक व्यवहार नहीं है।आज पूरा ध्यान पैसा कमाने पर रहेगा। (makar rashifal today) साथ ही परिवार के प्रति सभी ज़िम्मेदारी कैसे पूरी करनी हैं उसमें व्यस्त रहेंगे। मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें बिगड़ सकता है। प्रेम संबंध में आज काफी इमोशनल महसूस करेंगे।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- आसमानी

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)

आज नर्वस सिस्टम कमज़ोर रहेगा। साथ ही पैरों में दर्द महसूस कर सकता है। पिता के साथ आज किसी बात पर विवाद या मनमुटाव हो सकता है। दूरी बनाकर रखें। (kumbh rashifal today) किसी खास करीबी मित्र से भी धोखा खा सकते हैं या संबंध बिगड़ सकते हैं। अगर किसी से प्यार करते हैं तो आज शादी के लिए प्रोपोज़ कर दीजिए।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नीला

---विज्ञापन---

मीन राशि (Pisces Horoscope Today) 

आज धन सम्बन्धी मैटर्स में संभाल कर चलें, क्योंकि धन का नुकसान हो सकता है। वाणी पर भी नियंत्रण रखें वर्ना बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं। आज सुबह थोड़ा मन में खिंचाव रहेगा। (meen rashifal today) उसके बाद दोपहर तक हल्का महसूस करेंगे। आज अपने सभी कार्यों को बहुत ही समझदारी से सुलझा लेंगे। घूमने जाने का प्रोग्राम शाम को बनेगा। आज दिन पार्टनर के मित्रों से मुलाकात काफी खुशनुमा बना देगी।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीला

Instagram: @astrologer_deepa_sharma

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Nov 29, 2022 05:03 AM
संबंधित खबरें