Aaj ka Rashifal, 23 August 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज जानी 23 अगस्त का राशिफल कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है। बिजनेस और नौकरी में खास तरक्की देखने को मिलेगी। साथ ही सेहत में सुधार नजर आएगा। इसके अलावा आय के स्रोत बनेंगे। कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा। आइए आज के राशिफल के मुताबिक जानते हैं कि किन राशियों के लिए आज का समय शुभ है।
मेष राशि
आज का दिन खुशखबरी लेकर आएगा, आप अपनी किसी प्रॉपर्टी की डील को फाइनल करके प्रसन्न होंगे, आपकी प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी होगी। मन में चेष्टा के कारण अपने किसी भी कार्य को कल पर नहीं छोड़ेंगे, कार्य क्षेत्र में आज आपको अधिकारियों से किसी भी बात पर वाद विवाद नहीं करना है, नहीं तो आपकी पोस्ट या नजकरी दोनों पर बात आ सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोग आज कोई बेहतर अवसर पा सकते हैं।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- संतरी
वृष राशि
आज का दिन परिवार में चल रहे विवाद को समाप्त करके खुशियां लाएगा, विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की ओर से ध्यान हटाकर दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप करेंगे, जो उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। परिवार के लोग आपसे कुछ ज्यादा उम्मीद रखेंगे, जिन पर आप खरे उतरेगे, लेकिन आपकी कोई धन संबंधित समस्या से भी आपको निजात मिल सकती है। संतान प्राप्ति का योग बन रहा है।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- मजेंटा
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा, लोग आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे, किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आज आपको थोड़ी राहत मिलती दिख रही है, यदि आपने पहले किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट किया था, तो आज वह आपको अच्छा लाभ दे सकती है। कार्यक्षेत्र में आप व्यवसाय में अपनी कुछ योजनाओं को पार्टनर के सहयोग से दोबारा लांच कर सकते हैं, जिसका आपको लाभ मिलेगा ।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पीला
यह भी पढ़ें: Good Gad Omens: अगर शरीर के इन हिस्सों पर अचानक गिर जाए छिपकली, तो समझिए होने वाले हैं धनवान
कर्क राशि
आज का दिन कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है, आपको तनाव रहने के कारण आपकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी, क्योंकि आपको यह समझ नहीं आएगा कि में क्या करूँ या क्या न करूं। माँ से आज आप कुछ जरूरी विषयो पर बातचीत कर सकते हैं, सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी प्रतिभा दिखा कर अपना प्रभाव आम लोगों की नज़र में बना सकते हैं। नौकरी कर रहे लोग किसी छोटे-मोटे व्यवसाय में भी हाथ आजमा सकते हैं, जिसमें वह सफल रहेंगे।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- चमकीला सफेद
सिंह राशि
आज आ काफी ऊर्जावान रहेंगे, जिसके कारण किसी भी कार्य को बिना सोचे करने के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन उन्हें ध्यान देना होगा कि वह किसी गलत कार्य को हां ना कर दे, आपको जल्दी धन कमाने के चक्कर में किसी गलत योजना में निवेश करने से बचना होगा, परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपको परिजनों से तोल मोल कर बोलना बेहतर रहेगा. राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोग आज कुछ परेशान रहेंगे।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- कोरल कलर
कन्या राशि
आज का दिन आपका मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है। आपके परिवार का कोई व्यक्ति आपसे भला बुरा बोल सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान होंगे। पिताजी के स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए आपको उनका चेकअप अवश्य कराना होगा, प्रेम जीवन जी रहे लोग आज पार्टनर की बातों में आकर कहीं अच्छा खासा निवेश कर देंगे,लेकिन ऐसा करना ठीक नही है।विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीच कलर
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा, आप अपने कुछ महत्वपूर्ण कामों को पहले करेंगे, लेकिन आपका कोई कानूनी कार्य आपके लिए परेशानी बन सकता है, आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है। भाई बहन आपका हर मामले में पूरा साथ देंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास और गहरा होगा।यदि आप किसी से उधार मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- डार्क पिंक
वृश्चिक राशि
आज का दिन आर्थिक मामलों मे अच्छा रहेगा, माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए व्यवसाय को साझेदारी में कर सकते हैं। आप अपने रोज़ के रूटीन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी आज कुछ धन व्यय करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोग आज अधिकारियों के मुंह से प्रशंसा सुनकर खुश होंगे और अधिक मेहनत से कार्य करेंगे।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- ब्राउन
धनु राशि
आज दिन कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा, आपको अपने व्यापार मे धन कमाने के लिए अपने जूनियर्स की कुछ गलतियों को नजरअंदाज करना होगा।आपकी किसी वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी लेकिन कुछ लोग आपके बनते काम में रोड़ा अटकाएँगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आप जीवनसाथी के प्यार में डूबे नजर आएंगे और उन्हें कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- ग्रे
यह भी पढ़ें: Shani Nakshatra Parivartan: शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश, 55 दिन इन 4 राशि वालों के लिए वरदान के समान
मकर राशि
आज अपने आप में मदमस्त रहेंगे, वह दूसरों की बातों की ओर ध्यान नहीं देंगे और, आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं थी, कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत भरा काम सौंपा जा सकता है, जिसे आप समय रहते पूरा करने में सफल रहेंगे। आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके लिए आपको अपनी खानपान की आदतों में बदलाव लाना होगा। खासकर तला चटपटा ।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- हरा
कुम्भ राशि
आज का दिन खर्चे कराने वाला रहेगा, आज आपको नौकर चाकरो के सुखों में भी वृद्धि होगी। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें वह मौका भी मिल सकता है।आपको किसी भी काम को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है, नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी बन सकता है।आपकी कोई पुरानी बात लोगों के सामने आ सकती है, जिसे आपने अभी तक छुपा कर रखा हुआ था।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- सुनहरा
मीन राशि
आज का दिन धन संबंधित समस्याओं से निपटारा दिलाने वाला रहेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, जिससे आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। आप व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों को कम समय दे पाएंगे, वरिष्ठ सदस्यों से आप बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं, उनके द्वारा दी गई सलाह आपके बहुत काम आएगी।आप सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आप की छवि और निखरेगी।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- आसमानी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।