---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal: आज इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए दिन?

Aaj Ka Rashifal: आज 21 जनवरी 2026 को माघ माह की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है और साथ ही गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है. सभी राशियों के लिए दिन कैसा रहने वाला यह जानने के लिए पढ़ें 21 जनवरी 2026, बुधवार का राशिफल.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Jan 21, 2026 06:37
Aaj Ka Rashifal
Credit- News24 Graphics

Aaj Ka Rashifal 21 January 2026: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 21 जनवरी 2026 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इसके साथ ही आज माघ गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है. व्यातीपात और वरीयान योग बन रहा है. इसके साथ ही तैतील, गर और वणिज करण रहने वाला है. नक्षत्र की बात करें तो धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र रहेगा. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो राहु ग्रह कुंभ राशि में, केतु ग्रह सिंह राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, देवगुरु बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में रहेंगे, सूर्य ग्रह मकर राशि में, चंद्र ग्रह कुंभ राशि में, मंगल ग्रह मकर राशि में, बुध ग्रह मकर राशि में और शुक्र ग्रह मकर राशि में रहेंगे.

आइए अब चलिए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं 21 जनवरी 2026 के मेष से लेकर मीन राशि वालों के राशिफल के बारे में.

---विज्ञापन---

मेष राशि

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. अपनों का सुख व सहयोग मिलने से कार्य आसानी से पुरे होंगे. ननिहाल से शुभ समाचार मिल सकते हैं. निवेश से लाभ मिलना संभव है. सुख-साधन बढ़ सकता है.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

आज का दिन परिवार के लिए महत्वपूर्ण दिन रहेगा. धन की स्थिति मजबूत होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा व मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. शुभ व अनुकूल समाचार प्राप्त होंगे. माता का स्वास्थ बिगड़ सकता है.

मिथुन राशि

कार्यस्थल पर सहकर्मियों से संबंधों में मधुरता आएगी. सजगता से कार्य करें. सफलता व उद्देश्यों की पूर्ति होगी. समय उत्तम रहेगा. पारिवारिक सुख प्राप्त होगा.

कर्क राशि

आज के दिन कई अधूरे काम पुरे होंगे. घर-परिवार में शुभ व धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. सुख-साधन बढ़ेगा. अपनों की सफलता से हर्ष व मन में प्रसन्नता होगी. जीवनसाथी से अनबन के कारण स्वभाव में स्थिरता आएगी.

सिंह राशि

आप की मेहनत से बौद्धिक क्षेत्र से लाभ होगा. समय की अनुकूलता से लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उच्च अभिलाषाओं की पूर्ति होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. राजनीती में आप की ख्याती बढ़ेगी.

कन्या राशि

आप जो बोलते हैं, उस बात से मुकर जाते हैं. बोलने में बहुत सावधानी रखें. अपनों से आशा न करें. समय मध्यम है. मन में आलस्य व निराशा के भाव होंगे. आप के कार्य-व्यवसाय आदि में रुचि नहीं होगी.

तुला राशि

कार्यस्थल पर किसी के प्रति आकर्षित होंगे. मन में किसी बात को लेकर दुविधा होगी. साहसिक कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. सकारात्मक सोच के बेहतर परिणाम आएंगे. कार्यक्षेत्र का विस्तार संभव है.

वृश्चिक राशि

आप के लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखने से अच्छा लाभ होगा. प्रतिस्पर्धा व द्वेष का सामना करना पड़ सकता है. पुराने निवेश का फल अच्छा मिलेगा. संतान की चिंतान आप को व्याकुल कर सकती है.

धनु राशि

आलस का त्याग करें. धर्म में श्रद्धा बढ़ेगी. भौतिक ऐश्वर्य के साधनों में बढ़ोतरी होगी. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. कामकाज में लाभ मिलेगा. नए अनुबंध होने से सोच में परिवर्तन होगा.

मकर राशि

आप की ज़िद के कारण साझेदारी के व्यवसाय में घाटा व धोखा मिलना संभव होगा. सितारों की चाल प्रतिकूल होगी. मानसिक तनाव बढ़ सकता है व शारीरिक कष्ट संभव है. आज आप पर आलस हावी रहेगा.

कुंभ राशि

दिन की शुरुआत में आलसी रवैय्ये के कारण कार्य विलंभ से पूरा होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद होगा. माता-पिता के फैसले के विरुद्ध जा कर कार्य करेंगे. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलने के योग हैं.

मीन राशि

सही समय पर निर्णय लेना आप के लिए उचित रहेगा. ऋण ले लेन-देन में सतर्क रहें. संपर्क का लाभ होगा. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. सुख-ऐश्वर्य बढ़ेगा. अपने काम में वापसी होगी.

ये भी पढ़ें – Lucky Zodiac Signs: ग्रहों के अत्यंत शुभ योग से मालामाल होंगी ये 5 राशियां, सोने की तरह चमकेगा भाग्य

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 21, 2026 06:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.