---विज्ञापन---

ज्योतिष

इन 5 राशियों के लोगों की छठी इंद्री होती है सबसे तेज, तुरंत पकड़ लेते हैं झूठ!

Zodiac Signs: कुछ लोग इतने तेज दिमाग वाले होते हैं कि सामने वाला कुछ भी छुपाने की कोशिश करे, वे तुरंत सच और झूठ का फर्क समझ जाते हैं। इसकी वजह होती है उनकी छठी इंद्री, जो आम लोगों से कहीं ज्यादा तेज होती है। आइए जानते हैं ऐसी 5 राशियों के बारे में।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 6, 2025 17:39
Zodiac Signs
Zodiac Signs

Zodiac Signs: कुछ लोग इतने तेज दिमाग के होते हैं कि कोई उनके सामने झूठ बोल ही नहीं सकता। उनकी छठी इंद्रिय इतनी शक्तिशाली होती है कि वे किसी के हाव-भाव, आवाज और बोलने के तरीके से ही समझ जाते हैं कि सामने वाला सच बोल रहा है या झूठ। ज्योतिष के अनुसार, कुछ राशियों के लोगों में यह खास गुण जन्म से ही होता है। ये लोग बहुत समझदार होते हैं और अपनी तेज नजर से झूठ को तुरंत पकड़ लेते हैं। आइए जानते हैं वे 5 राशियां, जिनके लोग अपनी छठी इंद्रिय की वजह से सबसे अलग माने जाते हैं।

Taurus

---विज्ञापन---

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि के लोग बहुत स्थिर और शांत स्वभाव के होते हैं। ये किसी भी स्थिति को बहुत धैर्य से देखते और समझते हैं। इनका ऑब्जर्वेशन पावर बहुत तेज होता है, जिससे ये किसी के हाव-भाव और बोलने के तरीके से पता लगा लेते हैं कि सामने वाला सच बोल रहा है या झूठ। ये जल्दी किसी पर विश्वास नहीं करते और चीजों को गहराई से समझने के बाद ही कोई राय बनाते हैं।

Cancer

---विज्ञापन---

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के लोग बहुत भावुक और संवेदनशील होते हैं। इनकी सबसे बड़ी ताकत इनका इंट्यूशन (Sixth Sense) होता है। ये लोगों की भावनाओं को आसानी से समझ सकते हैं और उनकी असली नीयत को भी भांप लेते हैं। अगर कोई इनसे झूठ बोलता है, तो ये तुरंत महसूस कर लेते हैं, क्योंकि इनका दिमाग और दिल दोनों एक साथ काम करता है।

Virgo

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के लोग बहुत ज्यादा लॉजिकल और परफेक्शनिस्ट होते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये हर छोटी से छोटी चीज को बहुत बारीकी से देखते हैं। जब कोई झूठ बोलता है, तो ये उसकी बातों में छिपे विरोधाभास (contradiction) को पकड़ लेते हैं। इनकी गहरी सोचने की क्षमता इन्हें दूसरों से अलग बनाती है, इसलिए इनसे झूठ बोलना बहुत मुश्किल होता है।

Scorpio

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के लोग बहुत ही समझदार होते हैं। ये दूसरों की बातों से ज्यादा उनकी नीयत को समझते हैं। इनकी छठी इंद्रिय इतनी तेज होती है कि ये किसी के चेहरे के हाव-भाव, आंखों की हलचल और आवाज के बदलाव से ही जान जाते हैं कि वह झूठ बोल रहा है। इनके सामने झूठ बोलना बहुत मुश्किल होता है।

Capricorn

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के लोग बहुत व्यावहारिक और समझदार होते हैं। ये किसी भी स्थिति को तर्क के आधार पर परखते हैं और चीजों को गहराई से समझते हैं। जब कोई इनसे झूठ बोलता है, तो ये उसकी बातों में छिपे अंतर को पकड़ लेते हैं। इनका अनुभव और तर्कशक्ति इन्हें झूठे लोगों से बचाए रखती है। ये बहुत सोच-समझकर फैसले लेते हैं और भावनाओं में बहकर कभी भी किसी पर भरोसा नहीं करते।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 06, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें