Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

पंजाब के फाजिल्का में परिवार के 13 लोगों के पेट में अचानक हुआ दर्द, डॉक्टर ने जताई आशंका

13-14 Family Member Suddenly Sick: इस बीमारी की वजह से सिर्फ दो दिन के भीतर लगभग पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 21, 2023 17:28
Share :

13-14 Family Member Suddenly Sick: पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर थानाक्षेत्र के ताजा पट्टी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव में एक ही परिवार के 13-14 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। गांव के लोगों की मदद से परिवार के सभी बीमार सदस्य को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस बीमारी की वजह से सिर्फ दो दिन के भीतर लगभग पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया है।

परिवार के कई लोगों को हुआ पेट में दर्द 

जानकारी के अनुसार, बीमार होने वाले लोगों में बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों को पेट में दर्द हुआ, इसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर सभी पास के अबोहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि हो सकता है कि परिवार के लोगों की तबीयत खाना खाने की वजह से बिगड़ी हो। इसके साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि खाने में कुछ खराबी रही होगी जिसकी वजह से परिवार के लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई होगी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है।

यह भी पढे़ं: बाबा बागेश्वर धाम ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका, पीली पगड़ी पहने नजर आए, बोले- आशीर्वाद बना रहे

पंजाब के लोगों को सीएम की सौगात

बता दें कि, पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति के नये दौर की शुरुआत करते हुए सीएम भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 2 अक्टूबर को पटियाला में सरकारी क्षेत्र का अपनी किस्म का पहला माता कौशल्या अस्पताल लोगों को समर्पित किया है। ये अस्पताल पंजाब के ऐतिहासिक शहर पटियाला में स्थित है। अत्याधुनिक सहूलतों से लैस यह अस्पताल पटियाला सहित उसके आसपास रहने वाले करीब 20 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

First published on: Oct 21, 2023 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें