यमन में निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के साथ उसकी रिहाई का भी प्रयास किया जा रहा है। फांसी की सजा टलने के बाद अब निमिषा प्रिया को बचाने के लिए वकील सुभाष चंद्रन को नियुक्त किया गया है। यह वकील कानूनी रूप से निमिषा प्रिया के परिवार की भी सहायता करेंगे। वकील सुभाष चंद्रन का कहना है कि निमिषा प्रिया को जेल से रिहा कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। यमन में शरिया कानून लागू है, जहां हत्या की सजा मौत है। ऐसे में उनके पास ब्लड मनी के अलावा भी एक विकल्प और हैं। ब्लड मनी के तहत पीड़ित परिवार मनी लेकर निमिषा प्रिया को माफी दे सकता है। या फिर बिना ब्लड मनी लिए भी माफी दे सकता है।
---विज्ञापन---यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “यह एक संवेदनशील मामला है और भारत सरकार इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और स्थानीय अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में हैं। pic.twitter.com/uw1sVlOuz7
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) July 17, 2025
---विज्ञापन---
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का आया बयान
निमिषा प्रिया के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। हमने कानूनी सहायता प्रदान की है और परिवार की सहायता के लिए एक वकील नियुक्त किया है। सरकार के अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्थानीय अधिकारियों और उसके परिवार के संपर्क में भी हैं। इसमें पिछले कुछ दिनों में उसके परिवार को दूसरे पक्ष के साथ आपसी सहमति से समाधान निकालने के लिए और समय देने के लिए किए गए ठोस प्रयास भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर विदेश मंत्रालय की नजर है। निमिषा और उसके परिवार की हरसंभव सहायता की जा रही है।
ये भी पढ़ें: क्या होता है किसास कानून? जिसके तहत निमिषा प्रिया के लिए सजा की मांग कर रहा है पीड़ित परिवार
परिवार कर रहा समझौते का प्रयास
निमिषा प्रिया का परिवार इस मामले में तलाल के परिजनों से बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार ब्लड मनी को लेकर भी बात कर रहा है। इस दिशा में सकारात्मक प्रयास जारी है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है। निमिषा के परिवार का कहना है कि तलाल का परिवार सीधे बात नहीं कर रहा है। उनकी तरफ से वकील और दूसरे लोग बात कर रहे हैं। बातचीत का दौर अभी जारी है उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही निमिषा को राहत मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: क्या होते हैं ग्रैंड मुफ्ती? यमन में निमिषा प्रिया के लिए हुए फरिश्ता साबित
फांसी टलने से राहत
बता दें कि निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी होने वाली थी। भारतीय ग्रैंड मुफ्ती और यमन के सूफी विद्वान ने तलाल के परिवार से बात करके फांसी टलवा दी। इससे निमिषा और भारत के लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह न केवल कानूनी, बल्कि मानवीय मामला भी है। हमें उम्मीद है कि निमिषा को न्याय मिलेगा और वह सुरक्षित भारत लौट सकेगी।