Israel Palestine War Latest Update: गाजा-इजराइल जंग के बीच इन दिनों अमरीकी विदेश मंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन के प्रेसिडेंट से मुलाकात की। अब वे अंकारा के दौरे पर हैं उनके पहुंचने से कुछ घंटे पहले रविवार को फिलिस्तीनी समर्थकों ने अमरीकी सैनिकों के आवास वाले हवाई अड्डे पर धावा बोल दिया। जिसके बाद तुर्की पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर समर्थकों को खदेड़ दिया।
पुलिस ने छोड़े आंसू गैल के गोले
तुर्की में इजराइल हमास जंग को लेकर रोजाना फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। तुर्की युद्ध शुरू होने के बाद से ही हमास के समर्थन में हैं। इसी क्रम में अमेरिका का विरोध करने के लिए दक्षिणी तुर्की के अदाना प्रांत में एक फाउंडेशन ने रैली का आयोजन किया था। इस रैली का आयोजन अमेरिका के सैन्य बैस इंसर्लिक हवाई अड्डे के पास किया गया। यहां अमरीकी सैन्य कर्मियों के आवास है। इस दौरान रैली में इंसर्लिक हवाई अड्डे को बंद करने का आह्वान किया गया।
🚨 JUST IN: Turkish Police Disperse Pro-Palestinian Protesters Near İncirlik Air Base Which Houses U.S. Troops pic.twitter.com/TsAjfbTz6G
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 5, 2023
---विज्ञापन---
इस आह्वान के बाद रैली में शामिल होने आई भीड़ ने तुर्की और फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए हवाई अड्डे के अंदर घुस गए। इसके बाद तुर्की पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। बेस के अंदर घुसे समर्थकों को भी बाहर निकाला। इस दौरान समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हो गई।