Viral video of asking money for wedding: अपने सोशल मीडिया के जरिए इलाज के लिए मदद मांगते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या अपने ड्रीम वेडिंग के खर्च के लिए मदद मांगते हुए देखा है। अगर नहीं तो दुल्हन बनने वाली लाह हिगिंस से मिलिए, जो अपनी शादी के लिए लोगों से सोशल मीडिया के जरिए पैसे मांग रही हैं। लाह ने बताया कि उनकी ड्रीम वेडिंग के लिए 20 हजार पाउंड का बजट है, वो और उसके पार्टनर पिछले काफी समय से पैसे जुटाने में लगे हैं, लेकिन दूसरे खर्चों के साथ खर्च मैनेज करना मुश्किल हो रहा था।
टिक टॉक के जरिए पैसे मांगने का किया फैसला
तीन बच्चों की मां लाह ने बताया कि वो हर तरीके से पैसे जुटाने की कोशिश में जुटी थी। उन्होंने देखा कि टिकटॉक पर भी उन्हें 64 हजार लोग फॉलो करते हैं। उन्हें आईडिया हुआ कि वो अपनी ड्रीम वेडिंग के गोल को अचीव करने के लिए टिक टॉक के जरिए लोगों से मदद मांग सकती हैं। उन्होंने इसके लिए टिकटॉक क्रिएटर फंड की मदद लेने की सोची। उन्होंने अपने ड्रीम वेडिंग के लिए जब फंड की मांग करते हुए वीडियो पोस्ट किया तो लोग उनसे कई तरह की सलाह देने लगे।
वीडियो से भी हुई लाह की हुई कमाई
लाह के वीडियो को 300,000 से अधिक बार देखा जा चुका था। टिकटॉक क्रिएटर फंड से उन्हें 150 पाउंड की कमाई हुई। इसके बाद लाह ने अंदाजा लगाया कि सपनों की शादी के लिए कितने व्यूज चाहिए होंगे। काउंटिंग के जरिए उन्होंने अंदाजा लगाया कि इसके लिए उन्हें 15 मिलियन व्यूज चाहिए होंगे। इसके बाद से उन्होंने फैसला किया कि वो 1 मिनट से ज्यादा के और वीडियोज क्रिएट करेंगी, जिसके लिए उन्हें पैसे मिलेंगे। हालांकि, ऐसे वीडियोज पोस्ट करने लिए लाह को लोगों ने बहुत ट्रोल किया कि वो अपनी वेडिंग के लिए भीख क्यों मांग रही हैं। इसके अलावा कई लोगों ने तारीफ करते हुए कहा कि टिक टॉक पर कंटेंट पोस्ट करना भी एक तरह का जॉब है, जिसे करना लाह की मजबूरी है।