12 children’s Mother Looking for 10 Children’s father for Marriage: आजकल हर महिला छोटा परिवार चाहती है, लेकिन एक महिला की चाहत कुछ और ही है। 12 बच्चों की मां है और अब शादी के लिए उसे 10 बच्चों के पिता की तलाश है। महिला दो शादियां कर चुकी है, अब तीसरी शादी की तैयारी में है, लेकिन इसके पीछे भी एक शर्त लगा रखी है।
वेरोनिका मेरिट नाम की महिला चाहती है कि उसके इतने बच्चे हों, जितने किसी और के न हों। जब भी वह किसी ऐसी महिला को देखती है, जिसके बच्चे ज्यादा होते हैं तो उसे जलन होती है। वोरोनिका चाहती है कि उसके बच्चों के नाम एक के बाद एक रंगों, नंबर या फिर लगातार आने वाले किन्हीं शब्दों के आधार पर हों, यदि ऐसा होता है तो उसे बेहद खुशी होगी।
सबसे बड़े बेटे की उम्र है 22 साल
वेरोनिका जब 14 साल की थी तब वो पहली बार मां बनी। उस वक्त वह हाईस्कूल में पढ़ती थी। उसके वर्तमान में छह बेटे और छह बेटियां हैं, इनमें सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल की है। वहीं सबसे छोटे बेटे की उम्र महज दस दिन है। 37 साल की वेरोनिका का कहना है कि उनके बच्चे भी चाहते हैं कि परिवार बड़ा हो। इसलिए वह एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही है, जो पहले से ही 10 बच्चों का पिता हो।
ऐसे शख्स से शादी करने पर वह एक साथ 22 बच्चों की मां बन जाएगी। सोशल मीडिया पर ‘मैड ममा’ के नाम से मशहूर वेरोनिका बताती हैं कि ब्रिटेन में सू रेडफोर्ड नामक महिला का परिवार सबसे बड़ा है। उसके 22 बच्चे हैं। उसके इतने बच्चे देखकर उसे जलन होती है। वेरोनिका चाहती है कि उसका परिवार सू रेडफोर्ड से बड़ा हो।
जानिए किस बात से भी पीछे नहीं हटेगी ‘मैड ममा’
टिकटॉक पर 1,60,000 फॉलोअर्स के दिलों पर राज करने वाली वेरोनिका का कहना है कि उसे हाल ही में पता चला है कि उसके 11वें बच्चे को कैंसर है। वह चाहती है कि कम से कम 16 बच्चों की मां बने, लेकिन एक दर्जन पर ही उसे रुकना होगा, क्योंकि अब गर्भवती होना जोखिम उठाने से कम नहीं है।
इनसाइडर में छपी खबर के अनुसार, वेरोनिका कहती है कि लगातार बच्चों को जन्म देना एक लत की तरह है, इसमें उसे मजा आता है। वेरोनिका का कहना है कि यदि ऐसा हो कि वह एक साथ 11 बच्चों को जन्म दे और सभी स्वस्थ रहें तो वह इससे पीछे नहीं हटेगी।