US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की उम्मीदवारी पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि उनकी सेहत भी ठीक नहीं है। नैंसी पेलोसी के बाद पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी जो बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े हैं। वहीं अमेरिकी प्रशासन ने भारत के साथ अपने रिश्तों को फिर से स्ट्रैटजिक करार दिया है। यहां पढ़िए बीते 24 घंटे में अमेरिकी राजनीति में क्या हुआ है।
जो बाइडेन को कोविड-19 का हल्का संक्रमण
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि संक्रमण की स्थिति हल्की है और बाइडेन में संक्रमण के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। व्हाइट हाउस ने बाइडेन के फिजिशियन के हवाले से कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को संक्रमण के इलाज के लिए पैक्सलोविड दवा दी जा रही है। बाइडेन के डॉक्टर केविन ओ’कोनोर ने कहा है कि राष्ट्रपति को बुखार नहीं है और उनकी स्थिति सामान्य है।
यूक्रेन पर अमेरिका ने भारत से मांगा सपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया मास्को दौरे के बाद भारत-अमेरिका संबंधों पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में अमेरिकी गृह विभाग के मुख्य प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि ‘भारत और अमेरिका कई मुख्य क्षेत्रों में पार्टनर हैं। लेकिन इसके आगे रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच हम भारत जैसे अपने सहयोगियों से यह उम्मीद करते हैं कि वह यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए प्रयासों को समर्थन करेंगे।’ वेदांत पटेल ने रूस से यूक्रेन की संप्रभुता का सम्मान करने की अपील भी की।
तुलसी गाबार्ड ने कमला हैरिस पर साधा निशाना
अमेरिका की पूर्व सांसद तुलसी गाबार्ड ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर निशाना साधा है। दरअसल कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के रनिंग मेट जेडी वैंस की आलोचना करते हुए कहा था कि जेडी वैंस अमेरिका नहीं, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप के प्रति वफादार रहेंगे। इसी बात पर तुलसी गाबार्ड ने कमला हैरिस पर पलटवार करते हुए कहा था कि कमला हैरिस अपनी महत्वाकांक्षाओं को साध रही हैं और उन्हें उपराष्ट्रपति के पद पर नहीं होना चाहिए।
Kamala Harris claims “JD Vance will be loyal only to Trump, not to our country.” @JDVance1 enlisted in the Marine Corps after 9/11 and deployed to Iraq in 2005, the same year I was there during the height of the war. He put his life on the line in service to our country.
Was… pic.twitter.com/v9uSS7ASQe
— Tulsi Gabbard 🌺 (@TulsiGabbard) July 18, 2024
ओबामा ने बाइडेन की उम्मीदवारी पर उठाए सवाल
जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तो जो बाइडेन उपराष्ट्रपति पद पर थे। बाइडेन अब दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी दौड़ में हैं, लेकिन अब बराक ओबामा ने ही बाइडेन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ओबामा ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को चुनाव से पहले अपनी दोबारा दावेदारी पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ओबामा ने कहा कि डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर जो बाइडेन की दोबारा उम्मीदवारी से चुनाव में पार्टी की जीत की संभावना बहुत कम हो गई है।
#WATCH | Milwaukee, Wisconsin: A supporter of Donald Trump wears an ear bandage to show his support for Trump, after the recent attack on the former US President; he can also be seen giving out ear bandages for free. pic.twitter.com/oQLYbl4tfc
— ANI (@ANI) July 18, 2024
कान पर पट्टी बांध रैली में पहुंच रहे ट्रंप समर्थक
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद ट्रंप के समर्थक कान पर पट्टी बांधकर रैली में पहुंच रहे हैं। दरअसल कान पर पट्टी बांध लोग डोनाल्ड ट्रंप के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं।