US-Colombia Tension: अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पट्रो पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. यह कदम ट्रंप प्रशासन और लैटिन अमेरिकी देश के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह कोलंबिया को दी जाने वाली अमेरिकी धनराशि में कटौती करेंगे, क्योंकि वहां के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो मादक पदार्थों के उत्पादन को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.
पेट्रो मादक पदार्थों के सौदागर हैं- ट्रंप
ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पेट्रो को ‘मादक पदार्थों का सौदागर’ बताया. ट्रंप ने चेतावनी दी कि वह ‘अपने मादक पदार्थ कारोबार को बंद कर लें’. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह पोस्ट फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में रहने के दौरान किया. यह अमेरिका और लैटिन अमेरिका में उसके सबसे करीबी सहयोगियों में से एक के बीच टकराव को लेकर एक नया संकेत है.
विमानवाहन पोत तैनात करेंगे ट्रंप
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएगा. हाल ही में अमेरिका ने दक्षिण अमेरिका के तटों पर कथित तौर पर मादक पदार्थों को सप्लाई करने वाली कई नौकाओं पर हमला भी किया था. अमेरिका ने सख्ती बढ़ाते हुए अब एक विमानवाहक पोत भी तैनात करने का ऐलान किया है.
30 सालों में पहली बार अमेरिका ने कोलंबिया पर ऐसी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने लगभग 30 वर्षों में पहली बार कोलंबिया को उन देशों की लिस्ट में शामिल किया है जो ड्रग के खिलाफ युद्ध में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- क्या है अमेरिका का फेंटानिल केस? कार्रवाई के लिए चीन जा रहे FBI डायरेक्टर काश पटेल
ट्रंप ने पट्रो पर लगाया ड्रग तस्करी नहीं रोकने का आरोप
ट्रंप ने कहा, अमेरिका से बड़े पैमाने पर भुगतान और सब्सिडी के बाद भी पेट्रो मादक पदार्थों और ड्रग के उत्पादन को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, जो अमेरिका से दीर्घकालिक लूट से ज्यादा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आज से, ये भुगतान, या किसी भी अन्य प्रकार का भुगतान, या सब्सिडी, कोलंबिया को नहीं दी जाएगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रो का ‘अमेरिका के प्रति एक नया रुख’ है.
पेट्रो ने किया अमेरिकी राष्ट्रपति पर हमला
इससे पहले रविवार को पेट्रो ने अमेरिका सरकार पर हत्या का आरोप लगाया था और कैरेबियाई जलक्षेत्र में हुए नवीनतम अमेरिकी हमले के बाद जवाब मांगा था. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, कोलंबिया विश्व में कोकीन का सबसे बड़ा निर्यातक है. इस देश में कोका पत्तियों के महत्वपूर्ण घटक की खेती, पिछले वर्ष सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी.










