दुनिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले से ट्रेड वार की शुरुआत हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर ग्लोबल टैरिफ लगा दिया। इस पर कनाडा ने भी यूएस को करारा जवाब देते हुए कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। कनाडा ने बुधवार को अमेरिका में निर्मित लगभग 20.8 बिलियन डॉलर वस्तुओं पर 25 प्रतिशत नए काउंटर टैरिफ की घोषणा की।
कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लिब्लांस ने डोनाल्ड्र ट्रंप के फैसले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए कहा कि अमेरिका के स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों के साथ-साथ कंप्यूटर और स्पोर्ट्स खेल के सामान जैसी उपभोक्ता वस्तुओं को भी निशाना बनाया जाएगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, नए यूएस टैरिफ के ‘डॉलर फॉर डॉलर’ से मेल खाते हैं और न्यूयॉर्क समयानुसार गुरुवार को सुबह 12:01 बजे लागू होंगे।
यह भी पढे़ं : Donald Trump की ताजपोशी का गवाह बने, इन 5 अरबपतियों ने अब तक गंवाए 209 अरब डॉलर!
यूएस विदेश मंत्री के सामने उठाएंगे टैरिफ मुद्दा : मिलानी जोली
कनाडा की विदेश मंत्री मिलानी जोली ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ अनुचित है। उन्होंने कहा कि वह कनाडा द्वारा आयोजित G7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के समक्ष इस मामले को उठाएंगी। जोली ने कहा कि हमें इस बकवास के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।
कनाडा सरकार ने अमेरिकी उत्पादों पर लगाया टैरिफ
इस महीने की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई कनाडाई वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कदम के जवाब में कनाडा की सरकार ने 20.8 बिलियन डॉलर (C$30 बिलियन) के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाया। एएफपी के अनुसार, डोमिनिक लिब्लांस ने संवाददाताओं से कहा कि जब हमारे प्रतिष्ठित इस्पात और एल्युमीनियम उद्योगों पर गलत तरीके से टैरिफ लगाया जाएगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।
यह भी पढे़ं : Tariff पर भारत से खुश नहीं हैं Donald Trump, व्हाइट हाउस से आए इस बयान के क्या हैं मायने?