Unique Love Story 71 Year Old Woman Married With 17 Year Old Boy: सोशल मीडिया पर एक ‘बेमेल’ कपल की स्टोरी वायरल हो रही है। कहानी के मुताबिक, 71 साल की महिला के बेटे की मौत हो गई थी। बेटे के अंतिम संस्कार में महिला की मुलाकात 17 साल के एक लड़के से होती है। मुलाकात के मात्र दो हफ्ते बाद ही दोनों शादी कर लेते हैं। मामला 2015 का है। अब लड़के की उम्र 26, जबकि महिला की उम्र 80 साल है।
अल्मेडा ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने 2015 में एक साधारण समारोह में शादी की थी, जिसका खर्च 200 डॉलर आया था। पहली मुलाकात के बाद से लेकर अब तक ये कपल सोशल मीडिया ‘टिकटॉक’ पर वीडियोज शेयर करता रहता है। हालांकि कुछ वीडियोज को आपत्तिजनक बताते हुए, कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट की थी, जिसके बाद गैरी ने रिपोर्ट किए गए वीडियोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बेमेल कपल के सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब 50 हजार फॉलोवर्स हैं। उम्र के फासले और जोड़ी बेमेल होने के बावजूद कपल का कहना है कि हम एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। गैरी के मुताबिक, हमने अपनी लाइफ में अब तक कई उतार-चढ़ाव देखें हैं और इन सभी पर हमने भावनात्मक रूप से काबू भी पाया है। जब हम इनके बारे में सोचते हैं, तो हमें लगता है कि इन सभी उतार-चढ़ावों ने हमें मजबूत बनाया है।
गैरी बोला- 8 साल की उम्र में स्कूल टीचर थी क्रश
रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल के गैरी ने कहा कि 8 साल की उम्र में उसे एक स्कूल टीचर से प्यार हो गया था। इसके बाद से ही उसे उम्र में बड़ी महिलाएं आकर्षित करती हैं। गैरी ने बताया कि अल्मेडा से मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही उसने अपने सीने पर अल्मेडा का नाम गुदवा लिया था।
गैरी ने कहा कि अल्मेडा और मैं कभी अपनी उम्र के बारे में नहीं सोचते। मैं बस इतना जानता हूं कि भगवान ने मेरी प्रार्थनाओं का जवाब उस दिन दिया था जब वह मेरे जीवन में आई थी। गैरी ने बताया कि 2021 में हम दोनों को कोरोना वायरस हो गया था। इसके बावजूद हम वीडियोज बनाकर अपने फॉलोवर्स को इंटरटेन करते थे।
अल्मेडा के लिए गैरी ने बर्थडे पर लिखा ये संदेश
अल्मेडा के लिए उसके बर्थडे पर प्यार सा संदेश लिखते हुए गैरी ने कहा कि वो दुनिया की सबसे अद्भुत पत्नी है। दुनिया की सबसे अद्भुत पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं हर दिन खुद को सबसे भाग्यशाली पति मानता हूं। आप मुझे हर दिन सबसे खुश आदमी बनाती हैं और मैं आपको हमेशा सबसे खुश महिला बनाना चाहता हूं।
गैरी ने लिखा कि तुम सचमुच मेरे जीवन भर का प्यार हो और मैं तुम्हें अपने दिल की हर धड़कन से प्यार करता हूं। यह मेरी रानी का जश्न मनाने के लिए है। जन्मदिन मुबारक हो बेबीडॉल। गैरी ने अपनी पत्नी के लिए एक रोमांटिक डिनर भी तैयार किया था।