---विज्ञापन---

इंग्लैंड के एयरपोर्ट पर आपस में टकरा गए 2 प्लेन, एक में सवार थे 121 यात्री; फिर क्या हुआ

Planes Collided At Heathrow Airport: इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट पर दो विमानों के टकराने की खबर आई है। इनमें से एक विमान में 121 यात्री सवार थे जबकि दूसरा खाली था। हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है केवल विमानों को नुकसान पहुंचा है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Apr 9, 2024 08:33
Share :
Airplane on Runway
Representative Image (Pixabay)

2 Planes Collided At Heathrow Airport : इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया जब 121 यात्रियों को लेकर जा रहा ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान दूसरे विमान से टकरा गया। दूसरा विमान वर्जिन अटलांटिक का था जो टक्कर के समय खाली था। गनीमत रही हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में दोनों विमानों के विंग्स को नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के मुताबिक वर्जिन अटलांटिक के बोइंग 787-9 विमान को टर्मिनल 3 से एयरफील्ड के दूसरे हिस्से में जाया जा रहा था जब यह घटना हुई। इस विमान ने कुछ समय पहले ही लैंडिंग की थी, इसलिए इसमें कोई यात्री या क्रू मेंबर नहीं था। वहीं, ब्रिटिश एयरवेज के घाना जा रहे विमान के यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई।

एयरपोर्ट के कामकाज पर असर नहीं पड़ा

मामले की जांच की शुरुआत कर दी गई है। हीथ्रो एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा है कि आपात सेवाओं और एयरलाइन पार्टनर्स के साथ मिलकर इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी यात्री को चोट पहुंचने की जानकारी नहीं मिली है। इस घटना से एयरपोर्ट के कामकाज पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। बता दें कि इस हादसे के बाद दोनों विमानों के मेनटेनेंस को लेकर पड़ताल हो रही है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का मुकेश अंबानी है ये शख्स, देता है सबसे ज्यादा टैक्स 

ये भी पढ़ें: 130 लोगों को लेकर जा रही नाव डूबी, 90 से ज्यादा लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: इस देश में लगाया गया आपातकाल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

 

First published on: Apr 09, 2024 08:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें