Turkey Syria Earthquake: तुर्की में सोमवार तड़के करीब 4 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। इससे तुर्की में तबाही मची हुई है। अब तक 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। दुनिया भर से इस भयानक प्राकृतिक आपदा पर शोक व्यक्त किया जा रहा है। इस बीच एक चौंकाने वाला दावा भी सामने आया है।
एक शोधकर्ता ने तुर्की में आए भूकंप से तीन दिन पहले ही इस भयानक प्राकृतिक आपदा के बारे में आगाह कर दिया था। रिसर्चर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की चेतावनी दी थी। अब ये ट्वीट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स वायरल ट्वीट की चर्चा कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि भूवैज्ञानिक या भूविज्ञान विभाग की ओर से दी जा रही चेतावनियों की अनदेखी करना गंभीर हो सकता है।
और पढ़िए –Turkey Syria Earthquake: PM मोदी बोले- तुर्की के साथ भारत के 140 करोड़ लोगों की संवेदनाएं, हम हर संभव मदद को तैयार
फ्रैंक हूगरबीट्स का तीन दिन पुराना ट्वीट वायरल
SSGEOS संस्था में काम करने वाले शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने 3 फरवरी को भूकंप के झटके के बारे में भविष्यवाणी की थी। उनके इस ट्वीट की चर्चा इसलिए हो रही है कि फ्रैंक हूगरबीट्स ने अपने ट्वीट में जितनी तीव्रता वाले भूकंप की आशंका जताई थी, आंकड़ा लगभग उतना ही है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि निकट भविष्य में, दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने भूकंप का केंद्र दिखाते हुए एक नक्शा भी शेयर किया था।
यूनाइटेड जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से करीब 14.1 किमी नीचे था। इस भीषण झटके से तुर्की की तरह सीरिया को भी काफी नुकसान हुआ है। अलेप्पो और हमा शहरों में कई इमारतें ढह गई हैं। बचाव दलों ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू कर दिया है और इमारतों के मलबे में दबे नागरिकों को निकालने का काम जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में इस भयानक प्राकृतिक आपदा पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मोदी ने एक ट्वीट के जरिए तुर्की की हर संभव मदद करने का वादा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस प्राकृतिक आपदा में तुर्की के नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा है। मोदी ने कहा कि हम हर संभव मदद देने को तैयार हैं।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें