---विज्ञापन---

दुनिया

एक झटके में उजड़ा पूरा परिवार, गलत दिशा में आती गाड़ी ने छीन लीं तीन जिंदगियां

Tragic Road Accident: अमेरिका के फ्लोरिडा में वीकेंड ट्रिप से लौटते समय उनकी कार से एक तेज रफ्तार गाड़ी आ टकराई। चीख-पुकार के बीच सबकुछ खत्म हो गया 3 जिंदगियां चली गईं, बस 1 मासूम बच्चा बच पाया...

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 18, 2025 14:05
Tragic Road Accident
Tragic Road Accident

Tragic Road Accident: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक खुशहाल भारतीय परिवार के साथ ऐसी भयावह घटना घटी, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उनका मासूम बेटा और सास एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए। वे सब एक सामान्य दिन की तरह सफर कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी कार से एक तेज रफ्तार गाड़ी आ टकराई और अगले ही पल सबकुछ बदल गया। चीख-पुकार मच गई, जीवन और मौत के बीच संघर्ष शुरू हो गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, परिवार का सपना चकनाचूर हो चुका था। इस हादसे में सिर्फ एक छोटा सा बच्चा बच पाया…

अमेरिका में हुआ भीषण सड़क हादसा

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक भयानक सड़क हादसे में तेलंगाना की एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उनके 6 साल के बेटे और 56 वर्षीय सास की दुखद मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक गाड़ी गलत दिशा में चलते हुए उनकी कार से टकरा गई। दुर्घटना में महिला के पति, जो कार चला रहे थे, घायल हो गए, लेकिन उनका 8 महीने का बेटा सुरक्षित बच गया। मृतका के पिता, मोहन रेड्डी ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि परिवार तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के टेकुलपल्ली गांव से है।

---विज्ञापन---

परिवार के वीकेंड ट्रिप से लौटते समय हुआ हादसा

मोहन रेड्डी ने बताया कि उनकी बेटी प्रगति रेड्डी (35) वर्ष 2012 में अमेरिका गई थीं और वहां MS की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब कर रही थीं। यह दुखद हादसा उस समय हुआ जब परिवार वीकेंड ट्रिप से लौट रहा था। मोहन रेड्डी ने कहा, “हमें आज सुबह 4 बजे सूचना मिली कि एक वाहन गलत दिशा में चलते हुए उनकी कार से टकरा गया, जिससे मेरी बेटी, पोते और समधी की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि वह अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि अपनी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर सकें।

टेक्सास में भी भारतीय मूल के परिवार की हुई थी मौत

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय मूल के लोग अमेरिका में भीषण सड़क हादसों का शिकार हुए हैं। अगस्त 2023 में टेक्सास में एक भयंकर दुर्घटना में भारतीय मूल के तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 45 वर्षीय अरविंद मणि, उनकी 40 वर्षीय पत्नी प्रदीपा अरविंद और 17 वर्षीय बेटी अंद्रिल अरविंद की जान चली गई थी। यह परिवार लियेंडर, टेक्सास का निवासी था और हादसे के वक्त उनकी 14 वर्षीय संतान अदिर्यान कार में मौजूद नहीं थी, जिससे वह बच गई।

कनाडा-अमेरिका सीमा पर ठंड से जमकर मरे थे भारतीय

जनवरी 2022 में एक और दर्दनाक घटना हुई थी, जब गुजरात के एक परिवार के 4 सदस्यों की अमेरिका-कनाडा सीमा पार करते समय ठंड से मौत हो गई थी। गांधीनगर जिले के डिंगुचा गांव के जगदीश पटेल, उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे −38°C की कड़ाके की ठंड में जम गए थे। वे 11 भारतीयों के एक समूह के साथ कनाडा से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। इस दिल दहला देने वाली घटना में जगदीश पटेल अपने 3 साल के बेटे धर्मिक को कंबल में लपेटे हुए पाए गए थे। ऐसे हादसे भारतीय प्रवासियों के लिए बड़ी चिंता का कारण बनते जा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 18, 2025 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें