---विज्ञापन---

दुनिया

S-400 से लेकर Iron Dome तक, ये हैं दुनिया के टॉप 10 एयर डिफेंस सिस्टम

आज की दुनिया में आसमान से आने वाले खतरे जैसे मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमान किसी भी देश के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। ऐसे में एयर डिफेंस सिस्टम किसी ढाल की तरह काम करते हैं। आइए जानें दुनिया के 10 सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 9, 2025 16:02
S-400 Triumph
S-400 Triumph

जब बात देश की सुरक्षा की आती है, तो एयर डिफेंस सिस्टम सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। आसमान से आने वाले खतरे जैसे दुश्मन के लड़ाकू विमान, मिसाइल या ड्रोन को रोकना किसी भी देश की पहली जरूरत होती है। आज की दुनिया में एयर डिफेंस टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसमें भारत भी पीछे नहीं है। भारत के पास ऐसा सिस्टम है जो हजारों किलोमीटर दूर से आने वाली मिसाइल को भी हवा में ही खत्म कर सकता है। आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 एयर डिफेंस सिस्टम और भारत की इस रेस में खास जगह।

S-400 India price

---विज्ञापन---

1. S-400 Triumph

S-400 Triumph रूस का बनाया हुआ एक बहुत ही ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे अल्माज नाम की एक रूसी कंपनी ने बनाया है। यह सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू जहाज, क्रूज मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइल को भी मार गिरा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 56 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे टारगेट को भी आसानी से निशाना बना सकता है। इसमें बहुत ही तेज रडार और सही तरीके से निशाना लगाने वाली टेक्नोलॉजी है। इसी वजह से S-400 को दुनिया के सबसे अच्छे एयर डिफेंस सिस्टम में से एक माना जाता है।

David’s Sling

---विज्ञापन---

2. David’s Sling

David’s Sling इजराइल और अमेरिका ने मिलकर बनाई है। यह एक आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मन की मिसाइल या ड्रोन को हवा में ही मार गिराती है। इसमें “स्टनर” नाम की एक खास मिसाइल लगती है, जो टारगेट को बहुत तेजी से पकड़कर नष्ट कर देती है। यह सिस्टम मध्यम से लंबी दूरी तक आने वाले हवाई खतरों से बचाने के काम आता है। David’s Sling अब इजराइल की सुरक्षा का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। यह सिस्टम 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ती किसी भी चीज को आसानी से गिरा सकता है।

S-300VM

3. S-300VM

S-300VM, जिसे Antey-2500 भी कहा जाता है, रूस द्वारा बनाई गई एक लंबी दूरी की मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। यह सिस्टम एक साथ कई तरह के हवाई खतरों जैसे बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और फाइटर जेट्स को पहचान सकता है और उन्हें नष्ट कर सकता है। इसकी मारक दूरी 200 किलोमीटर तक है और यह 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक के टारगेट को गिरा सकता है। यह सिस्टम सेना को युद्ध में बहुत बड़ा फायदा देता है, क्योंकि यह दुश्मन के हवाई हमलों से रक्षा करने में मदद करता है।

THAAD

4. THAAD

THAAD यानी “Terminal High Altitude Area Defense” एक खास मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जिसे अमेरिका ने बनाया है। यह सिस्टम दुश्मन की लंबी दूरी की मिसाइलों को रास्ते में ही मार गिराने के लिए बनाया गया है। THAAD 150 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाकर टारगेट को गिरा सकता है और इसकी रेंज 200 किलोमीटर तक है। अब तक यह जिस भी मिसाइल को रोकने के लिए इस्तेमाल हुआ है, उसमें इसकी सफलता 100% रही है। इसी वजह से यह एक बहुत भरोसेमंद और मजबूत डिफेंस सिस्टम माना जाता है।

Patriot MIM-104

5. Patriot MIM-104

Patriot मिसाइल सिस्टम अमेरिका की दो बड़ी कंपनियों रेथियॉन और लॉकहीड मार्टिन ने मिलकर बनाया है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो हर मौसम में काम कर सकता है। यह दुश्मन के लड़ाकू जहाज, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल को भी हवा में ही मार गिराने में सक्षम है। इसकी रेंज करीब 170 किलोमीटर है और यह 24 किलोमीटर की ऊंचाई तक के टारगेट को निशाना बना सकता है। यह सिस्टम कई युद्धों में इस्तेमाल हो चुका है और बार-बार यह साबित कर चुका है कि यह बहुत भरोसेमंद है।

HQ-9

6. HQ-9

HQ-9 चीन का बनाया हुआ एक ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे रूस के S-300 सिस्टम जैसा माना जाता है। यह सिस्टम दुश्मन के फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही गिरा सकता है। इसकी रेंज 125 किलोमीटर तक है और यह 27 किलोमीटर की ऊंचाई तक के टारगेट को मार सकता है। यह सिस्टम चीन की बढ़ती हुई सैन्य ताकत को दिखाता है और उसकी सुरक्षा को मजबूत बनाता है।

Aster 30 SAMP_T

7. Aster 30 SAMP/T

Aster 30 एक मोबाइल (यानि आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकने वाला) एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे फ्रांस और इटली ने मिलकर बनाया है। यह सिस्टम बहुत तेज रफ्तार वाले टारगेट जैसे फाइटर जेट्स और बैलिस्टिक मिसाइलों को भी हवा में ही मार गिरा सकता है। फ्रांस और इटली की सेनाएं इसे अपने बचाव के लिए इस्तेमाल करती हैं। यह एक साथ दो मिसाइल दाग सकता है और बड़े इलाके की सुरक्षा कर सकता है, जिसे “थिएटर स्तर की रक्षा” कहा जाता है।

MEADS (Medium Extended Air Defense System)

8. MEADS (Medium Extended Air Defense System)

MEADS एक नया और आधुनिक मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे अमेरिका, जर्मनी और इटली ने मिलकर बनाया है। यह सिस्टम चारों तरफ यानी 360 डिग्री की सुरक्षा देता है। इसमें एक साथ 12 मिसाइलें लगाई जा सकती हैं, जो दुश्मन के हवाई टारगेट को मार सकती हैं। MEADS की रेंज 40 किलोमीटर है और यह 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक के टारगेट को गिरा सकता है। इसे Patriot सिस्टम का बेहतर और नया रूप माना जाता है।

Barak-8

9. Barak-8

बराक-8 एक आधुनिक मिसाइल सिस्टम है जिसे इजराइल और भारत ने मिलकर बनाया है। यह सिस्टम चारों तरफ से आने वाले हवाई खतरों जैसे दुश्मन के जहाज, मिसाइल या ड्रोन को पहचान कर उन्हें हवा में ही नष्ट कर सकता है। इसमें एक खास रडार (LM 2048) लगा है जो टारगेट को ढूंढने और ट्रैक करने में मदद करता है। इसकी रेंज 16 किलोमीटर है और यह एक साथ कई टारगेट को मार सकता है। इसे भारत और इजराइल की नौसेना और वायुसेना दोनों इस्तेमाल कर रही हैं।

Iron Dome

10. Iron Dome

Iron Dome इजराइल का बनाया हुआ एक छोटी दूरी का मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। यह दुश्मन की रॉकेट और मोर्टार जैसी हमलावर चीजों को हवा में ही मार गिराता है। इसकी सबसे ज्यादा रेंज 70 किलोमीटर है और यह 90% से ज्यादा बार अपने टारगेट को सही तरीके से गिराने में कामयाब रहा है। यह सिस्टम अब इजराइल की सुरक्षा का एक जरूरी हिस्सा बन गया है और कई बार युद्ध में अपनी ताकत दिखा चुका है।

First published on: May 09, 2025 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें