Thailand Bus Accident: थाईलैंड के प्राचीन बुरी में एक टूर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि जिस इलाके में घटना हुई है, वह एक ढलान वाली सड़क थी और उस समय बस का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी, जिसमें 18 लोग मारे गए।
आगे पुलिस ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी स्टडी ट्रिप पर जा रहे थे। यह घटना थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 155 किमी पूर्व में घटी है। इस घटना से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट पर बचाव और मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं।
पीएम ने जताया दुख
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने इस घटना को लेकर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे को लेकर जांच की बात कही। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अगर यह पाया जाता है कि व्हीकल सेफ्टी का उल्लंघन हुआ है, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीएम शिनावात्रा ने कहा कि वाहनों का निरीक्षण सुरक्षित तरीके से होना चाहिए और वाहनों को मानकों का पालन करना चाहिए।
पिछले साल बस दुर्घटना में 23 की हुई थी मौत
बता दें, थाईलैंड में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। वाहन सुरक्षा मानकों का कमजोर होना और सड़कों का खराब रखरखाव दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है। इससे पहले थाईलैंड में पिछले साल एक स्कूल बस में गैस सिलेंडर लीक के कारण आग लग गई थी, जिसमें 16 छात्रों सहित 23 लोगों की मौत हो गई थी।
2023 की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क यातायात मौतों के मामले में दक्षिण-पूर्व एशियाई देश 175 विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों में से नौवें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें- अमेजन डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग में बिजी मेलानिया! फिल्म में बेटे के साथ डोनाल्ड ट्रंप का होगा ‘कैमियो’