---विज्ञापन---

ब्रिटेन में भारत का डंका; लंदन के मेयर बन सकते हैं भारतीय मूल के कारोबारी तरुण गुलाटी!

Tarun Gulati May be First Indian-origin Mayor of London: कारोबारी तरुण गुलाटी ने पिछले महीने भारत यात्रा दौरान इस उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह लंदन की तरक्की और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 10, 2023 11:04
Share :
Tarun gulati
Tarun gulati, Photo Credit: X

Tarun Gulati May be First Indian-origin Mayor of London: ब्रिटेन में भारतीयों का डंका जब रहा है। यहां के वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं। अब लंदन में फिर से भारतीय मूल के एक बिजनेसमैन बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कारोबारी तरुण गुलाटी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में मई 2024 में होने वाले मेयर चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है।

न्यूज साइट इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 63 वर्षीय गुलाटी ने पिछले महीने भारत यात्रा के दौरान इसका ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह लंदन की तरक्की और यहां बेहतर से बेहतर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही वे कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे लंदन के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें।

पाकिस्तानी मूल के सादिक खान हैं वर्तमान मेयर

लंदन में 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड्स के सह-संस्थापक गुलाटी का मानना ​​है कि पूरे लंदन में निम्न और मध्यम आय वाले परिवारों के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। उन्हें उम्मीद है कि उनके विचार मतदाताओं के साथ तालमेल बैठा सकते हैं। इसी आधार पर गुलाटी पाकिस्तानी मूल के वर्तमान मेयर सादिक खान को चुनौती देंगे। तरुण गुलाटी ने कहा कि लंदन के मेयर के रूप में मैं उन देशों के लोगों के बीच व्यापारिक जुड़ाव को और ज्यादा बढ़ाउंगा, जो यहां प्रवास करते हैं। इसके साथ ही एकजुटता को बढ़ावा दूंगा।

ये हैं तरुण गुलाटी के चुनावी वादे

उन्होंने कहा कि मैं एक संपन्न लंदन का निर्माण करूंगा, विकास की बाधाओं को दूर करूंगा और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करूंगा। उन्होंने वादा किया है कि अल्ट्रा-लो एमिशन जोन (यूएलईजेड) को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। वीकेंड और छुट्टियों पर कोई कंजेशन चार्ज लागू नहीं होगा। मैं उन सभी नगरों और पुलिस स्टेशनों में वीजुअल पुलिसिंग करूंगा जहां क्राइम रेट ज्यादा है। इसके अलावा लोगों के किफायती आवास भी एक प्रमुख रणनीति होगी।

वर्तमान मेयर की कुछ नीतियां रहीं हैं विवादास्पद

बता दें कि लंदन में ULEZ नाम से एक व्यवस्था है। इसे पाकिस्तानी मूल के मेयर सादिक खान ने लागू किया था। इसके तहत ड्राइवरों को लंदन में कहीं भी गैर-अनुपालन वाले वाहन को चलाने के लिए प्रति दिन GBP 12.50 का शुल्क देना होता है। बताया गया है कि सादिक खान की ये सबसे विवादास्पद और विभाजनकारी नीतियों में से एक रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गुलाटी एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लेबर पार्टी के मेयर के खिलाफ चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Nov 10, 2023 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें