---विज्ञापन---

6 बजे उठना…15 घंटे की श‍िफ्ट, कुछ इस तरह अंतर‍िक्ष में कट रही सुनीता व‍िल‍ियम्‍स की ज‍िंंदगी

Sunita Williams In Space: जानिए नासा के अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष स्टेशन पर जिंदगी की चुनौतियों के बारे में। 6 महीने के इस कठिन सफर में उन्हें 15 घंटे की शिफ्ट, शारीरिक और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 12, 2024 22:32
Share :
Sunita Williams In Space
Sunita Williams In Space

Sunita Williams In Space: कल्पना कीजिए, आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ एक छोटी सी छुट्टी पर गए हैं। सब कुछ ठीक चल रहा है, मजा आ रहा है। लेकिन अचानक, आपका घर वापस जाने का पूरा प्लान ही बदल जाए। अब आपको वहीं छह महीने रहना पड़े! कुछ ऐसा ही हुआ है सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ। ये दोनों अच्छे दोस्त हैं, जो अंतरिक्ष में एक मिशन पर गए थे। बस आठ दिन रहने की योजना थी, लेकिन हालात बदल गए और अब उन्हें वहां छह महीने बिताने पड़ेंगे।

अंतरिक्ष, ये नाम सुनते ही हमें तारों, चांद और रोमांच की कल्पना होती है। लेकिन असलियत में, ये एक बहुत अलग दुनिया है। वहां रहना, खाना पीना, सोना, सब कुछ धरती से बहुत अलग है। सबसे बड़ी चुनौती है अकेलापन। परिवार, दोस्त, सब कुछ दूर है। सिर्फ तारों की चमक और साथी की मौजूदगी ही सहारा बनती है। आइए जानते हैं कि कैसे ये दो दोस्त, इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देते हुए, अंतरिक्ष के चैलेंजेस का सामना करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: रोजाना 6 सेकंड की Kiss करेगी आपके र‍िश्‍ते को मजबूत, 30 हजार लोगों पर हुई स्टडी; सामने आए चौंकाने वाले फैक्ट

सुबह की शुरुआत

सुबह 6 बजे के कॉल से दिन की शुरुआत होती है। अंतरिक्ष यात्रियों को जल्दी उठकर अपनी दिनचर्या शुरू करनी होती है, जिसमें पर्सनल केयर, नाश्ता, और डेली वर्क शामिल होते हैं। नाश्ते में अक्सर ऐसे फूड आइटम्स होते हैं जिन्हें अंतरिक्ष में खाने के लिए खास तैयार किया गया हो।

---विज्ञापन---

15 घंटे की शिफ्ट्स

दिन भर की 15 घंटे की शिफ्ट्स में Scientific Experiment, स्टेशन की देखरेख, और अलग अलग काम शामिल होते हैं। इन शिफ्ट्स के दौरान, अंतरिक्ष यात्री अलग- अलग साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट करते हैं और स्टेशन के वेरियस हिस्सों की मरम्मत और देखभाल करते हैं। हर मिनट के एक्शन का एक सख्त प्रोग्राम होता है, जो अंतरिक्ष में काम को Streamlined और सुरक्षित बनाता है।

यह भी पढ़े: Pizza खाकर वजन हो रहा था कम, जांच कराई तो निकली जानलेवा बीमारी

जीरो ग्रैविटी की चुनौतियां

जीरो ग्रैविटी की सिचुएशन में काम करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस स्थिति में, अंतरिक्ष यात्री को अपने डिवाइस को पकड़ने, तैरने और खुद को एक Certain Point पर स्थिर रखने के लिए स्पेशल टेक्निक्स का उपयोग करना पड़ता है। इस स्थिति से निपटने के लिए, अंतरिक्ष यात्रियों को Special Training दी जाती है, जिससे वे इन चैलेंजेस को अच्छे से पार कर सकें।

Sunita Williams और Butch Wilmore का अनुभव

NASA के अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और Butch Wilmore अगले 6 महीनों तक ISS पर रहेंगे। इस दौरान, उन्हें ये सभी चुनौतियां और कठिनाइयां झेलनी होंगी। वे हर दिन 15 घंटे की शिफ्ट्स में काम करेंगे और जीरो ग्रैविटी की स्थिति का सामना करेंगे। इस कठिन कार्य में उनकी तैयारियाँ और धैर्य ही उनकी सफलता की कुंजी होंगे।

HISTORY

Written By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 12, 2024 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें