Jack TerHaar sucess story: हम अपने आस-पास ऐसे लाखों नौजवानों को देखते हैं, जो अपनी शिक्षा ठीक से पूरी नहीं करने के लिए अपने माता-पिता को जिम्मेदार ठहराते हैं। वहीं हमारे समाज में ऐसे युवाओं की कहानियां भी देखने को मिलती हैं, जिससे हर कोई प्रेरणा लेना चाहता है। आज हम ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कहानी है जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में स्टडी कर रहे जैक टेरहार(Jack TerHaar) की, जो आज अपनी स्किल, जिद और लगाव के कारण छोटी सी उम्र में अपने कार डिटेलिंग सर्विस बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए 6 लाख प्रति महीना कमा रहे हैं, लेकिन उनको बिजनेस में यह सफलता ऐसे ही नहीं मिली है, इसके लिए उन्हें कठिन संघर्ष से गुजरना पड़ा।
बार टेंडर के तौर पर किया काम
जैक टेरहार को अपनी कोचिंग की फीस चुकाने के लिए एथेंस में रहते हुए एक बार टेंडर के तौर पर भी काम करना पड़ा, इसके बावजूद भी वह कई बार समय पर फीस नहीं दे पाए। उनकी डेली लाइफ इतनी अस्त-व्यस्त हो चुकी थी कि वह अपने प्रिय खेल फुटबॉल के लिए भी समय नहीं निकल पा रहे थे, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैं सुबह चार बजे तक काम नहीं करना चाहता था। मेरी सोच हमेशा से एंटरप्रेन्योर बनने की रही है इसलिए मैं कुछ बदलाव करने के बारे में सोच रहा था।
कार डिलेटिंग पर सोचना किया शुरू
इसके बाद टेरहार ने करियर के अन्य विकल्पों पर सोचना शुरू किया। उनके दिमाग में कार की डिटेलिंग (यानी, कारों को अच्छी तरह से धोना और साफ करना) का आइडिया आया। बिना इसकी परवाह किए कि लोग उनके बारे में कैसा सोचेंगे, टेरहार ने इस बारे में कदम उठाया और जानकारी के लिए उन्होंने लोकल लोगों से सम्पर्क किया और YouTube की भी मदद ली। उन्होंने अपने दोस्तों को भी अपने बिजनेस मॉडल ‘डिटेल डॉग्स’ के बारे में विस्तार से बताया।
दान भी दे रहे टेरहार
टेरहार का सारा मुनाफा उनकी जेब में नहीं जा रहा है। सितंबर में, टेरहार ने डिटेल डॉग्स के राजस्व का एक हिस्सा नेशनल एलोपेसिया एरीटा फाउंडेशन को दान कर दिया। टेरहार की बड़ी बहन एबी को एलोपेसिया है, जो एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसके कारण बाल झड़ते हैं, वह इसके लिए भी उचित इलाज के लिए पैसा दे रहे हैं। जैक टेरहार का बिजनेस मॉडल इतना सफल रहा कि वह अब कॉलेज पूरा करने के बाद इस बिजनेस को आगे बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं।