---विज्ञापन---

कभी कोचिंग फीस चुकाने तक के पड़ गए थे लाले, आज 6 लाख रुपए महीना कमा रहा नौजवान

Jack TerHaar sucess story: जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में स्टडी कर रहे जैक टेरहार की कहानी हम सबको प्रेरणा देती है, एक समय उनके पास कोचिंग फीस चुकाने तक के पैसे नहीं थे, लेकिन आज वह अपने बिजनेस मॉडल से 6 लाख रुपए महीना कमा रहे हैं।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Dec 9, 2023 21:28
Share :
Image Credit- Instagram

Jack TerHaar sucess story: हम अपने आस-पास ऐसे लाखों नौजवानों को देखते हैं, जो अपनी शिक्षा ठीक से पूरी नहीं करने के लिए अपने माता-पिता को जिम्मेदार ठहराते हैं। वहीं हमारे समाज में ऐसे युवाओं की कहानियां भी देखने को मिलती हैं, जिससे हर कोई प्रेरणा लेना चाहता है। आज हम ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कहानी है जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में स्टडी कर रहे जैक टेरहार(Jack TerHaar) की, जो आज अपनी स्किल, जिद और लगाव के कारण छोटी सी उम्र में अपने कार डिटेलिंग सर्विस बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए 6 लाख प्रति महीना कमा रहे हैं, लेकिन उनको बिजनेस में यह सफलता ऐसे ही नहीं मिली है, इसके लिए उन्हें कठिन संघर्ष से गुजरना पड़ा।

बार टेंडर के तौर पर किया काम

जैक टेरहार को अपनी कोचिंग की फीस चुकाने के लिए एथेंस में रहते हुए एक बार टेंडर के तौर पर भी काम करना पड़ा, इसके बावजूद भी वह कई बार समय पर फीस नहीं दे पाए। उनकी डेली लाइफ इतनी अस्त-व्यस्त हो चुकी थी कि वह अपने प्रिय खेल फुटबॉल के लिए भी समय नहीं निकल पा रहे थे, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैं सुबह चार बजे तक काम नहीं करना चाहता था। मेरी सोच हमेशा से एंटरप्रेन्योर बनने की रही है इसलिए मैं कुछ बदलाव करने के बारे में सोच रहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कभी 18 साल की उम्र में प्रेगनेंट कहकर चिढ़ाते थे लोग, आज 9,164 करोड़ रुपए की मालकिन है यह पॉप स्टार

कार डिलेटिंग पर सोचना किया शुरू

इसके बाद टेरहार ने करियर के अन्य विकल्पों पर सोचना शुरू किया। उनके दिमाग में कार की डिटेलिंग (यानी, कारों को अच्छी तरह से धोना और साफ करना) का आइडिया आया। बिना इसकी परवाह किए कि लोग उनके बारे में कैसा सोचेंगे, टेरहार ने इस बारे में कदम उठाया और जानकारी के लिए उन्होंने लोकल लोगों से सम्पर्क किया और YouTube की भी मदद ली। उन्होंने अपने दोस्तों को भी अपने बिजनेस मॉडल ‘डिटेल डॉग्स’ के बारे में विस्तार से बताया।

---विज्ञापन---

दान भी दे रहे टेरहार

टेरहार का सारा मुनाफा उनकी जेब में नहीं जा रहा है। सितंबर में, टेरहार ने डिटेल डॉग्स के राजस्व का एक हिस्सा नेशनल एलोपेसिया एरीटा फाउंडेशन को दान कर दिया। टेरहार की बड़ी बहन एबी को एलोपेसिया है, जो एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसके कारण बाल झड़ते हैं, वह इसके लिए भी उचित इलाज के लिए पैसा दे रहे हैं। जैक टेरहार का बिजनेस मॉडल इतना सफल रहा कि वह अब कॉलेज पूरा करने के बाद इस बिजनेस को आगे बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं।

 

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Dec 09, 2023 09:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें