---विज्ञापन---

सड़क और रेलवे ट्रैक डूबीं, फ्लाइट्स भी प्रभावित; ब्रिटेन में जमकर बरपा ‘बैबेट’ तूफान का कहर

Storm Babet worst in UK : ब्रिटेन में 'बैबेट' तूफान का भारी कहर देखने को मिल रहा है। लीड्स ब्रैडफोर्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक प्लेन रनवे से फिसल गया, वहीं अब तक तूफान के कारण 3 लोगों की मौत हुई है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 21, 2023 07:41
Share :

Storm Babet worst in UK : ब्रिटेन में भारी तूफान ‘बैबेट’ के कारण लीड्स ब्रैडफोर्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक प्लेन रनवे से फिसल गया। कोर्फू से आ रहे बोइंग 737 को खुले मैदान पर गिरने के बाद अग्निशामकों(firefighters) द्वारा खाली करना पड़ा। प्लेन में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। बता दें कि तुई फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मौके पर पहुंची इमेरजेंसी

प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, तीन एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं बोइंग 737-800 की ओर दौड़ीं, एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं और कुछ आने वाली फ्लाइट्स को मैनचेस्टर सहित अन्य एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट को न्यूकैसल और ईस्ट मिडलैंड्स एयरपोर्ट की ओर रवाना करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिस वजह से पूरे ब्रिटेन में यातायात समस्या पैदा हो गई हैं।

बैबेट से अब तक तीन की मौत

पुलिस ने पुष्टि की कि श्रॉपशायर के क्लियोबरी मोर्टिमर शहर में तेज बहते पानी में फंसने से 60 साल के एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। वेस्ट मिडलैंड्स एम्बुलेंस सेवा के प्रवक्ता ने कहा कि एक सर्च ऑपरेशन के बाद उस व्यक्ति को डूबने से बचा लिया गया, लेकिन दुख की बात है कि यह जल्द ही स्पष्ट हो गया कि उसका बचना मुश्किल है। वहीं पूर्वी स्कॉटलैंड के एंगस में, एक 57 वर्षीय महिला नदी में बह गई और एक 56 वर्षीय व्यक्ति की वैन पर पेड़ गिरने से मौत हो गई। बैबेट तूफान से अब तक ब्रिटेन में तीन लोगों की मौत हो गई है।

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 21, 2023 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें