Why St. Martin Island important to America: बांग्लादेश का सेंट मार्टिन आइलैंड महज 9 KM के दायरे में फैला है। एक तरफ बंगाल की खाड़ी और दूसरी तरफ से पानी से घिरे इस छोटे से द्वीप में आखिर ऐसा क्या है? जो अमेरिका इसे अपने कब्जे में लेने के लिए षडयंत्र रच रहा है। दरअसल, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा रविवार को जारी उस बयान से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनकी सरकार को कुछ नहीं होता अगर वह बांग्लादेश की संप्रभुता के साथ समझौता कर लेतीं और बंगाल की खाड़ी में सेंट मार्टिन आइलैंड अमेरिका को सौंप देतीं।
Big Breaking 🚨
---विज्ञापन---Sovereignty Sold for Peace?
Former PM of Bangladesh startling confession reveals the high stakes of international diplomacy over St. Martin’s Island.
---विज्ञापन---How and Why this island is So Important for Everyone?
Let’s Explore From UPSC Perspective
A Thread 🧵 pic.twitter.com/y6K23aFqFY
— Deepanshu Singh (@deepanshuS27) August 11, 2024
अमेरिका यहां बनाना चाहता है एयरबेस
दरअसल, सेंट मार्टिन आईलैंड की भौगोलिक स्थिति ऐसी है, जहां दुनिया के किसी भी कोने से समुद्र मार्ग से पहुंचना आसान है। भौगोलिक जानकारों की मानें तो इस आईलैंड से बंगाल की खाड़ी और आसपास के पूरे समुद्री इलाके पर निगरानी रखाना बेहद आसान है। यही वजह है कि अमेरिका यहां पर अपना एयरबेस बनाना चाहता है।
Thread Alert 🚨 (4/8)
Why does the US WANT ST. MARTIN’S ISLAND?
3 Advantages for the US:1️⃣ Counter Cox’s Bazar: Close to China-controlled port, giving the US strategic upper hand.
2️⃣ Entry into Strait of Malacca: Control over a route where 60% of global trade and 75% of… pic.twitter.com/v1QIj113b9
— Gaurav Thakur (@gauravzthakur) August 7, 2024
आईलैंड पर 9 गांव और 3 हजार की आबादी
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो भारत और चीन दोनों देश आर्थिक और व्यापारिक रूप से दुनिया पर अपना प्रभाव रखते हैं। लेकिन अमेरिका विश्व में इन दोनों देशों से ऊपर अपना दबदबा कायम रखना चाहता है। अब अमेरिका को ऐसी जगह चाहिए जहां से इन दोनों देशों पर नजर रखना और कंट्रोल करना आसान हो, यही वजह है कि वह बांग्लादेश के इस सेंट मार्टिन द्वीप पर अपना कब्जा चाहता है। बता दें फिलहाल सेंट मार्टिन यूनियन परिषद इस आईलैंड पर प्रशासनिक काम देखता है। इस द्वीप पर कुल 9 गांव हैं और इनमें करीब 3700 लोग रहते हैं। यहां मछली, चावल और नारियल मिलता है। जियो-पॉलिटिक्स के हिसाब से ये महत्वपूर्ण जगह है।
ये भी पढ़ें: Video: बांग्लादेश के नाम पहला संदेश, कहां हैं शेख हसीना; क्यों छोड़ा देश?