---विज्ञापन---

Somalia Blast: सोमालिया की राजधानी में एक के बाद एक हुए धमाके, 100 लोगों की मौत का दावा

Somalia Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक के बाद एक हुए धमाकों में करीब 100 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है। राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने कहा है कि मौतों का आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है। सोमालिया के राष्ट्रपति का कहना है कि शनिवार को राजधानी में एक व्यस्त जगह […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 30, 2022 13:32
Share :

Somalia Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक के बाद एक हुए धमाकों में करीब 100 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है। राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने कहा है कि मौतों का आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है।

सोमालिया के राष्ट्रपति का कहना है कि शनिवार को राजधानी में एक व्यस्त जगह पर दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 100 लोग मारे गए और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। एक बयान में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने रविवार तड़के पत्रकारों को बताया कि लगभग 300 अन्य लोग घायल हो गए।

---विज्ञापन---

अक्टूबर 2017 में इसी जगह हुआ था ब्लास्ट

अक्टूबर 2017 में इसी स्थान पर धमाका हुआ था। उस दौरान यहां खड़े एक ट्रक में विस्फोटक रखा गया था जिससे धमाका हुआ था। इस घठना में 500 से अधिक लोग मारे गए थे। ट्रक बम धमाके के बाद शनिवार को हुए धमाके को दूसरा बड़ा धमाका बताया जा रहा है जिसमें करीब 100 लोगों की मौत और 300 लोगों के घायल होने का दावा किया गया है।

सोमालिया की सरकार ने अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब चरमपंथी समूह को धमाके के लिए दोषी ठहराया है, जो अक्सर राजधानी को निशाना बनाता है। इस साल चुने गए सोमालिया के राष्ट्रपति ने कहा कि देश अल-शबाब के साथ युद्ध में है और हम जीत रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 30, 2022 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें