Shooting in Pennsylvania: अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में एक युवक ने अर्पाटमेंट में घुसकर गोलीबारी की, इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। गोलीबारी के बाद भाग रहे बदमाश का पुलिस ने पीछा किया, इस दौरान उसने पुलिस पर भी फायरिंग की, इसके बाद जवाबी फायरिंग में आरोपी की मौत हो गई।
पेन्सिलवेनिया स्टेट पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल जाॅर्ज बिवेन्स ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस ने 22 साल के हमलावर रिकी शैनन को गोली मारकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद आरोपी ट्रक की मदद से भाग रहा था। पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर करने के बाद ट्रक की तलाशी ली, जहां एक 19 साल की लड़की की लाश मिली।
ये भी पढ़ेंः यूएस चुनाव में जीत हासिल करने वाली मुस्लिम सांसद कौन? इजराइल के प्रधानमंत्री का क्यों किया था विरोध
ट्रक में कहां से आई लड़की की लाश
पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की का नाम शैनन लैंकेस्टर है। वह काउंटी के माउंट जाॅय में स्थित उस अपार्टमेंट में शख्स के साथ अंदर गई थी, जहां परिवार के 3 लोगों को गोली मारी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह शख्स के अपार्टमेंट से बाहर निकली थी। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में जुटी है कि ट्रक में शख्स के साथ सवार लड़की को गोली किसने मारी? पुलिस के अनुसार शैनन ने घर में पहुंचते ही गोलीबारी शुरू कर दी। कर्नल जाॅर्ज बिवेन्स ने बताया कि दोनों के बीच किसी तरह का घरेलू मतभेद था। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः रिसर्च लैब से भाग निकले 43 बंदर; पुलिस ने किया अलर्ट जारी
खबर अपडेट हो रही है।