sexual harassment of Muslim womens in London bus: लंदन की बसों में मुस्लिम महिलाओं से जुड़े बीते दिनों 10 से अधिक यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए। कुछ चिन्हित स्थानों से सामने आ रहे ऐसे मामलों के बाद अधिकारियों की ओर से जांच शुरू की गई, जिसमें एक नकाब पहने व्यक्ति पर संदेह उठने के बाद अधिकारियों की ओर से उस नकाबपोश आदमी की तलाश की जा रही है।
फरवरी 2022 से सितंबर 2023 के बीच हुईं सभी घटनाएं
मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बसों में मुस्लिम महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न की वारदात बीते साल फरवरी माह और साल 2023 के सितंबर माह के बीच हुईं। जांच में सामने आया कि ये घटनाएं ईलिंग, हैमरस्मिथ, वेस्टमिंस्टर और हाउंस्लो के आसपास हुई हैं। पुलिस के अनुसार, अधिकतर घटनाओं में सामने आया है कि संदिग्ध आरोपी या पीड़ित वेस्टफील्ड शेफर्ड बुश, ईलिंग ब्रॉडवे या एक्टन हाई स्ट्रीट से बस में चढ़े हैं, जिसके बाद बस से ऐसी घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने बताया कि इन मामलों में जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मुस्लिम महिलाओं से यौन उत्पीड़न करने वाले की पुलिस ने जारी की तस्वीर
इन मामलों की जांच कर रही मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारियों की ओर से अब एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें जारी की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति बस में बैठने वाली मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाता है। बस में उनके बगल में बैठता है और उन्हें छूने की कोशिश करता है। मेट्स रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट पुलिसिंग कमांड के जासूस सार्जेंट मैथ्यू ब्राउन ने कहा कि हम इस व्यक्ति के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट पर तस्वीरें जारी की गई हैं।
पुलिस ने की संदिग्ध व्यक्ति की पहचान बताने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए आश्वस्त किया और कहा कि हम समुदाय को आश्वस्त करते हैं कि पुलिस टीम इस संदिग्ध की पहचान करके उसका उसका पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हालांकि तस्वीरों में दिख रहे व्यक्ति का चेहरा ढका हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने तस्वीर जारी करते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि आपको इस आदमी ने कभी निशाना बनाया होगा, लेकिन अभी तक पुलिस से बात नहीं की है तो पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति से जुड़ी जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति 101 पर पुलिस से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा इस मामले में सीएडी 8412/21 सितंबर का हवाला देते हुए एक्स यानी ट्विटर पर @METCC के जरिए पोस्ट करके जानकारी दे सकता है।