Saudi Arabia can buy stake worth $30 billion in Indian Premier League: सऊदी अरब अब खुद को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। इस दिशा में सऊदी अरब के प्रिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में अरबों के निवेश की इच्छा जताई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ब्लूमबर्ग न्यूज के हवाले से बताया कि सऊदी अरब ने दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है।
सितंबर में क्राउन प्रिंस ने रखा था प्रस्ताव
रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने इस संबंध में भारत सरकार के अधिकारियों से बातचीत की है। प्लानिंग के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग को एक कंपनी में ट्रांसफर किया जा सकता है। जिसकी वैल्यू 30 अरब डॉलर की होगी। क्राउन प्रिंस ने सितंबर में भारत का दौरा किया था, तब बातचीत हुई थी। जिसमें कहा गया था कि राज्य ने लीग में 5 अरब डॉलर का निवेश करने और अन्य देशों में विस्तार करने में मदद करने का प्रस्ताव रखा था।
Saudi Arabia eyes stake in $30 bln Indian Premier League – Bloomberg News https://t.co/4DoFHZ59ES pic.twitter.com/jqnsS9bxqs
— Reuters (@Reuters) November 3, 2023
---विज्ञापन---
फुटबॉल लीग्स की तर्ज पर विस्तार करने का प्रस्ताव
सऊदी अरब फुटबॉल और गोल्फ में बड़ा निवेश कर चुका है। रोनाल्डो और नेमार जैसे दिग्गज करोड़ों की फीस लेकर लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग को क्राउन प्रिंस फुटबॉल लीग्स की तर्ज पर दूसरे देशों में विस्तार करना चाहते हैं। हालांकि इस संबंध में भारत सरकार और बीसीसीआई ने कोई फैसला नहीं किया है।
आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग्स में एक
आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग्स में से एक है और 2008 में इसका उद्घाटन हुआ था। आईपीएल ने उद्घाटन के बाद ही दुनिया के खिलाड़ियों और कोच को भारत के तरफ आकर्षित किया है।
यह भी पढ़ें: सांप के जहर से नशा! आखिर ये क्या है बला, जिसके मजे ले रहा था Elvish Yadav, जानें सब कुछ