India most wanted terrorist Sajid Mir poisoned in Pakistan jail: भारत के इतिहास में 26/11′ वो तारीख है, जिसे कोई भी भारतीय जीते जी भुला नहीं सकता। मुंबई हमले के निशान, देश की आम जनता को आज भी दुःख पहुंचाते हैं। इसी बीच पाकिस्तान से खबर आई है कि भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी साजिद मीर(Hafiz Saeed) को पाकिस्तान की जेल में जहर दे दिया गया है। आइए हम बताते हैं, साजिद मीर के बारे में विस्तार से…
कौन है मोस्ट वांटेड आतंकी साजिद मीर ?
भारत सरकार के आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, साजिद मीर को साल 2008 के 26/11 मुंबई हमलों के लिए लश्कर-ए-तैयबा (LET) के ‘प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में लिस्टिड किया गया है। साजिद मीर को साल 2023 में पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालत ने आतंक के वित्तपोषण के आरोप में दोषी ठहराया था। बता दें कि इस सजा को मोटे तौर पर पाकिस्तान द्वारा खुद को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे सूची से बाहर निकालने के कदम के रूप में देखा गया था। अमेरिका द्वारा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड के रूप में वर्णित साजिद मीर की सजा, मीर के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की गई सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई है।
The guy who planned the 26/11 attack, Sajid Mir, has been poisoned in a Pakistani jail. On ventilator.
---विज्ञापन---Indian Hit-Mans are on the Job. Hail Modiji @narendramodi
— Ravitosh Dubey (@ranjan000008) December 4, 2023
चीन ने भारत के खिलाफ किए थे कई प्रयास
बता दें कि चीन सरकार ने अतीत में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूएनएससी में भारत और अन्य देशों द्वारा लाए गए कई प्रस्तावों को रोक दिया था। इसने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के नेता और भारत में कई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर यूएनएससी द्वारा प्रतिबंध लगाने के लिए नई दिल्ली की बार-बार की जाने वाली कोशिशों को रोकने के लिए वर्षों तक इसी तरह ‘टेक्निकल स्टॉप’ का इस्तेमाल किया था।