---विज्ञापन---

दुनिया

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 550 जगहों पर बनाया निशाना, क्या बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की?

रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया है, जिसमें 550 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की पुष्टि की है और बताया कि अग्निशमन कार्य और मलबा हटाने का काम जारी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 4, 2025 16:43
Russia Ukraine War
रूस ने यूक्रेन पर हमला किया (फोटो सोर्स- @ZelenskyyUa/ X)

रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खुद इसकी पुष्टि की है और बताया है कि हमले के बाद अग्निशमन प्रयास और मलबा हटाना अभी भी जारी है। यह सबसे बड़े पैमाने पर हवाई हमलों में से एक था। कुल मिलाकर 550 लक्ष्यों को लॉन्च किया गया, जिसमें कम से कम 330 रूसी-ईरानी “शहाद” शामिल थे।

जेलेंस्की ने बताया कि हमले में मिसाइलें, जिनमें बैलिस्टिक भी शामिल थीं। विशेष रूप से, हमारे शहरों और क्षेत्रों में कल पहली हवाई हमले की चेतावनी लगभग उसी समय शुरू हुई जब मीडिया रिपोर्ट्स में राष्ट्रपति ट्रम्प और पुतिन के बीच एक फोन कॉल पर चर्चा की गई। एक बार फिर रूस दिखा रहा है कि उसका युद्ध और आतंक को समाप्त करने का कोई इरादा नहीं है।

---विज्ञापन---

जेलेंस्की के अनुसार, आज सुबह लगभग 9 बजे कीव में हवाई हमले की चेतावनी खत्म हुई। यह एक क्रूर, नींद हराम करने वाली रात थी। राजधानी इस रूसी हमले का मुख्य लक्ष्य थी। हमारे योद्धा 270 हवाई लक्ष्यों को मार गिराने में कामयाब रहे, जबकि अन्य 208 ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक युद्ध द्वारा जाम कर दिए गए। इंटरसेप्टर ड्रोन ने दर्जनों ड्रोन को मार गिराया गया। हम अपने शहरों के लिए रक्षा के इस तत्व को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। देशभक्त और मिसाइलें उनके लिए जीवन के सच्चे रक्षक हैं।

यह भी पढ़ें : Video: तालिबान को मान्यता देने वाला पहला देश बना रूस

जेलेंस्की ने X पोस्ट में बताया कि कुल मिलाकर आज के रूसी हमले ने न केवल कीव को बल्कि द्निप्रो, सुमी, खार्किव, चेर्निहिव और कीव क्षेत्रों को भी प्रभावित किया। अब तक, 23 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। सभी को सहायता मिल रही है। कई जगहें ऐसी हैं जहां ड्रोन और मिसाइल का मलबा गिरा है। दुख की बात है कि सीधे हमले भी हुए।

 

First published on: Jul 04, 2025 04:22 PM