---विज्ञापन---

दुनिया

घरों में काम करने के लिए बढ़ी रोबोट्स की मांग, 2021 के मुकाबले खरीदारी में 42 फीसदी हुई बढ़ोतरी

Robots Demand Increased For Work In Homes: 2022 में उपभोक्ता उपयोग के लिए बेचे गए 51 लाख रोबोट्स में सबसे ज्यादा 49 लाख घरेलू उपयोग के लिए बिके।

Author Edited By : Om Pratap Updated: Oct 13, 2023 13:02
robots Demand increased for work in homes purchase increased 42 percent compared to 2021

Robots Demand Increased For Work In Homes: घरों में काम करने के लिए रोबोट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। 2021 के मुकाबले 2022 में रोबोट्स के लिए डिमांड में 42 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। 2021 में जहां उपभोक्ता उपयोग के लिए 51 लाख रोबोट्स बेचे गए थे, वहीं 2022 में ये आंकड़ा 1.58 लाख पहुंच गया। बिक्री के ये आंकड़े 239 कंपनियों के सैंपल डाटा के आधार पर सामने आए हैं।

घरेलू कामों के लिए बढ़ती रोबोट्स की मांग के पीछे स्टाफ की कमी को बड़ा कारण बताया गया है। कंपनियों का मानना है कि स्टाफ की कमी को काफी हद तक ऑटोमेडेट सर्विस रोबोट पूरा कर रहे हैं। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के मुताबिक, सर्विस रोबोट इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। करीब 1 हजार ऐसे क्षेत्रों की पहचान फेडरेशन की ओर से की गई है, जहां सर्विस रोबोट काम में आ सकते हैं।

---विज्ञापन---

मेडिकल फील्ड में भी बढ़ी रोबोट्स की मांग

फेडरेशन के मुताबिक,  पिछले कुछ सालों में मेडिकल फील्ड में रोबोट्स की डिमांड बढ़ी है, हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसमें 4 फीसदी की गिरावट भी आई है। 2022 में 9300 ही रोबोट्स मेडिकल फील्ड में बेचे गए। सर्जरी के लिए रोबोट्स की डिमांड में 5% की बढ़ोतरी हुई और 2022 में कुल 4900 रोबोट्स की बिक्री हुई। वहीं, गैर चीरफाड़ संबंधित कामों केलिए बने भी 3200 रोबोट्स की बिक्री हुई। इस तरह के रोबोट्स में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

घर की साफ-सफाई वाले रोबोट्स की सबसे ज्यादा डिमांड

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के मुताबिक, 2022 में उपभोक्ता उपयोग के लिए बेचे गए 51 लाख रोबोट्स में सबसे ज्यादा 49 लाख घरेलू उपयोग के लिए बिके। इनमें से 28 लाख रोबोट्स, सिर्फ घर के फर्श को साफ करने के लिए खरीदे गए। घरों की साफ-सफाई करने वाले रोबोट्स वैक्यूम युक्त होते हैं। इनके अलावा, लॉन में घास काटने वाले रोबोट्स की भी भी डिमांड है। 2022 में ऐसे 11 लाख रोबोट्स की बिक्री हुई, जबकि पढ़ाई और बातचीत में यूज होने वाले रोबोट्स भी लोगों ने खरीदे।

---विज्ञापन---

इन क्षेत्रों में रोबोट्स की रिकार्ड डिमांड

  • 86,000 रोबोट माल ढुलाई व कार्गो परिवहन क्षेत्र में बेचे गए, जो पिछले साल के मुकाबले 44% अधिक है।
  • 37,300 रोबोट रेस्त्रां, होटल और कॉफी शॉप के लिए बेचे गए, जो पिछले साल के मुकाबले 78% अधिक है।
  • 24,500 रोबोट यात्रा पर्यटन से जुड़े क्षेत्र में बेचा गया, जो पिछले साल के मुकाबले 125% अधिक है।
  • 8,000 रोबोट कृषि से जुड़े काम के लिए बेचे गए, जो पिछले साल के मुकाबले 18% अधिक है।
  • 5,800 रोबोट पशुपालन से जुड़े कामों के लिए बेचे गए, जो पिछले सा के मुकाबले 9% अधिक है।
  • 6,900 रोबोट सफाई से जुड़े काम के लिए बेचे गए, जो पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक है।

First published on: Oct 13, 2023 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.