---विज्ञापन---

दुनिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घाना पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी, राष्ट्रपति जॉन महामा ने किया स्वागत

घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे पर अक्रा पहुंचने पर उनका स्वागत किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 3, 2025 02:05
Prime Minister Narendra Modi, Ghana, President John Mahama, Welcome, Latest News, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, घाना, राष्ट्रपति जॉन महामा, स्वागत, ताजा खबर
पीएम मोदी का घाना देश में हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 देशों की यात्रा के पहले दिन घाना देश पहुंचे। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे पर अक्रा पहुंचने पर उनका स्वागत किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। बताया जा रहा है कि अंक्रा में घाना के कलाकारों ने पीएम के सामने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। पीएम के आगमन पर भारत के प्रवासी लोगों ने भी उनका वेलकम करते हुए उनसे बात की।

आतंकवाद मानवता का दुश्मन

वहीं, संयुक्त वक्तव्य को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत और घाना इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए उसे धन्यवाद देते हैं। हमने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने सहयोग को मजबूत करने का निर्णय किया है। संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर हमारे विचार समान हैं। हमने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर गहरी चिंता व्यक्त की। हमारा मानना ​​है कि यह युद्ध का समय नहीं है। समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिए किया जाना चाहिए।

भारत ने 900 परियोजनाओं में 2 बिलियन डॉलर का किया निवेश

पीएम मोदी ने आगे कहा कि घाना के राष्ट्रपति और उन्होंने अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को ‘व्यापक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया है। भारत घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में न केवल भागीदार है, बल्कि सह-यात्री भी है। हमारा द्विपक्षीय व्यापार 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। भारतीय कंपनियों ने लगभग 900 परियोजनाओं में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। हमने अगले 5 वर्षों के भीतर अपने व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया है। फिनटेक के क्षेत्र में, भारत यूपीआई घाना के साथ डिजिटल भुगतान अनुभव साझा करेगा।

First published on: Jul 02, 2025 08:49 PM