Earthquake in Russia: रूस में भूकंप से एक बार फिर दहशत फैली है. इस बार फिर कामचटका प्रायद्वीप ही धरती भूकंप से हिली है. देररात भारतीय समयानुसार 12 बजकर 28 मिनट पर और 12 बजकर 38 मिनट पर कामचटका में 2 बार भयंकर भूकंप आया. पहले आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 रहीं, वहीं दूसरी बार आए भूकंप की तीव्रता 6 मापी आई. भूकंप आने के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठीं और सुनामी आने का अलर्ट जारी हुआ.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट से के पास धरती के नीचे 85 किलोमीटर की गहराई में मिला. वहीं दूसरी बार आए भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 30 किलोमीटर की गहराई में मिला. रूस की स्टेट जियोफिजिकल सर्विस के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.5 रही और उसके बाद करीब 5 आफ्टरशॉक लगे. हवाई स्थित अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने प्रशांत महासागर में सुनामी का अलर्ट दिया है.