Earthquake in Russia: रूस में भूकंप से एक बार फिर दहशत फैली है. इस बार फिर कामचटका प्रायद्वीप ही धरती भूकंप से हिली है. देररात भारतीय समयानुसार 12 बजकर 28 मिनट पर और 12 बजकर 38 मिनट पर कामचटका में 2 बार भयंकर भूकंप आया. पहले आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 रहीं, वहीं दूसरी बार आए भूकंप की तीव्रता 6 मापी आई. भूकंप आने के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठीं और सुनामी आने का अलर्ट जारी हुआ.
EQ of M: 7.5, On: 19/09/2025 00:28:23 IST, Lat: 53.29 N, Long: 160.36 E, Depth: 85 Km, Location: Near East Coast of Kamchatka.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/ThoxByH7zm---विज्ञापन---— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 18, 2025
भूकंप के बाद 5 आफ्टरशॉक भी लगे थे
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास धरती के नीचे 85 किलोमीटर की गहराई में मिला. वहीं दूसरी बार आए भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 30 किलोमीटर की गहराई में मिला. रूस की स्टेट जियोफिजिकल सर्विस के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.5 रही और उसके बाद करीब 5 आफ्टरशॉक लगे. हवाई स्थित अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने प्रशांत महासागर में सुनामी का अलर्ट दिया है.
3 महीने में आए 3 शक्तिशाली भूकंप
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की दृष्टि से कामचटका सबसे संवेदनशील इलाका है, जहां अकसर विनाशकारी भूकंप आते रहे हैं, लेकिन जुलाई से सितंबर महीने के बीच आ चुके भूकंप सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक हैं. भूकंप वैज्ञानिक और पुलिस-प्रशासन अधिकारी भूकंप संबंधी हालातें पर कड़ी नजर रख रहे हैं और लोगों से आग्रह किया गया है कि वे भूकंप को लेकर सतर्क रहें. जरूरत पड़ने पर निकासी के निर्देशों का पालन करें.
EQ of M: 6.0, On: 19/09/2025 00:38:23 IST, Lat: 53.08 N, Long: 160.59 E, Depth: 30 Km, Location: Near East Coast of Kamchatka.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 18, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/6KQoEufOlO
जुलाई और सितंबर में आ चुके भूकंप
बता दें कि रूस के कामचटका में 29 जुलाई 2025 को रिक्टर स्केल पर 8 से ज्यादा की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसके चलते प्रशांत महासागर में विनाशकारी सुनामी आई थी. रूस और जापान समेत करीब 10 देशों में सुनामी, भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने तबाही मचाई थी. इसके बाद 13 सितंबर 2025 को कामचटका में ही 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके चलते समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठी थीं, साथ ही सुनामी की चेतावनी जारी हुई थी.