नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में पहले पीएम मोदी ने सुनक को प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। इसके बाद उनके बीच दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई।
अभी पढ़ें – ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाला
#Breaking: ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने फोन पर की बात। ऋषि सुनक को पीएम बनने की दी बधाई#RishiSunak #RishiSunakPM pic.twitter.com/u6fkmBnOps
— News24 (@news24tvchannel) October 27, 2022
ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की यह उनसे फोन पर पहली बातचीत है। सूत्रों की मानें तो दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच मुक्त व्यापार समझौता पर भी बात हुई।
अभी पढ़ें – पुतिन ने PM मोदी की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना की, कहा- उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक प्रगति की
इससे पहले ट्वीटर पर ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा था कि हार्दिक बधाई ऋषि सुनक। जैसे ही आप यूके के प्रधानमंत्री बनते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए तत्पर हूं। विशेष दिवाली ब्रिटेन के भारतीयों के ‘जीवित पुल’ की कामना करती है, हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को एक आधुनिक साझेदारी में बदलते हैं।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें