---विज्ञापन---

अमेजन की जंगलों में 13 दिनों तक फंसे रहने वाले पायलट की दूसरे विमान हादसे में मौत

Plane Crashes Amazon : अमेजन घने जंगलों में पिछले 2022 में एक प्लेन हादसे के दौरान बच निकले ओटावियो ऑगस्टो मुन्होज द सिल्वा की दूसरे विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। वह 38 साल के थे। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते उनका विमान एकबार फिर हादसे का शिकार हो गया। ओटावियो ऑगस्टो […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 9, 2023 11:08
Share :
Plane Crashes Amazon Pilot Otavio Augusto Munhoz da Silva

Plane Crashes Amazon : अमेजन घने जंगलों में पिछले 2022 में एक प्लेन हादसे के दौरान बच निकले ओटावियो ऑगस्टो मुन्होज द सिल्वा की दूसरे विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। वह 38 साल के थे। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते उनका विमान एकबार फिर हादसे का शिकार हो गया।

ओटावियो ऑगस्टो मुन्होज द सिल्वा का हवाई जहाज ब्राजिल के रोरैमा में हादसे का शिकार हुआ। ये हादसा 28 अगस्त को वेनेजुएला सीमा के पास हुई। इसमें उनकी मौत हो गई। उनका शव 1 सितंबर को मिला।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि मुन्होज़ दा सिल्वा एक निजी पायलट थे और बोआ विस्ता क्षेत्र में हवाई टैक्सी उड़ाने का काम करते थे। जानकारी के मुताबिक मुन्होज दा सिल्वा उनके गांव लोंद्रिना में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब कि पिछले साल 2022 में ओटावियो अगस्तो मुन्होज दा सिल्वा उस वक्त चर्चा में आए थे जब उनका विमान एक हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर आमेजन की घने जंगलों में जा गिरा था। इस हादसे में वो जिंदा बच गए थे और करीब 13 दिनों तक भूखे-प्यासे रहने के बावजूद पैदल चलकर घने जंगलों से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 09, 2023 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें