नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से पहले लाहौर के मैदान में रैली कर अपनी ताकत दिखाई, लेकिन इस दौरान वे मंच पर जाने के बाद बुरी तरह ट्रोल हो गए।
बार-बार मांगा माइक
दरअसल, लाहौर के राष्ट्रीय हॉकी मैदान में शनिवार को पीटीआई ने ‘हकीकी आजादी जलसा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पीटीआई नेता फैसल जावेद खान इमरान खान का पारंपरिक तरीके से मंच पर स्वागत कर रहे हैं।
That cute moment ☺️😍
When @FaisalJavedKhan didn't hand over Mike to @ImranKhanPTI to prolong his intro♥️#HaqeeqiAzadiJalsaLhr #جشن_آزادی_کپتان_کے_سنگ pic.twitter.com/oykUOzdwTs— Naalain E Fatimah (@naalainefatimah) August 13, 2022
---विज्ञापन---
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब इमरान मंच पर आते हैं, तो फैसल इमरान खान की तारीफ में कसीदे गढ़ते हैं। इस दौरान इमरान खान उनसे माइक मांगते हैं, तो फैसल उन्हें इग्नोर कर तारीफ जारी रखते हैं। कई बार मांगने के बाद आखिरकार इमरान खान को माइक दे दिया जाता है।
i have seen this also in Lahore jalsa township! But there Imran took the mike before Faisal could say Imran Khan 🤣🤣🤣🤣🤣 https://t.co/r3U8vvExFV
— AH (@ayeshahassnain) August 14, 2022
बटोरीं सुर्खियां
इस छोटी क्लिप ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर ली हैं। नेटिजन्स ने इसकी तुलना प्रसिद्ध टर्की आइसक्रीम ट्रिक से की है, जहां शॉपकीपर आइसक्रीम सौंपते समय ग्राहक से बार बार मजाक करता है और उसे आइसक्रीम नहीं देता।
हालांकि वीडियो देख लग रहा है कि फैसल खान ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, बल्कि वे भावनाओं में बह गए। उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि इमरान को माइक पकड़ने की जल्दी है।