---विज्ञापन---

पाकिस्तान में नाबालिग बच्ची ने बलात्कारी बाप को गोली से उड़ाया, तीन महीने से लूट रहा था बेटी की अस्मत

Minor daughter shot dead father in pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से जो खबर सामने आ रही है, वह आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी। आज बेटियां अपनों से ही सुरक्षित नहीं है। उनके साथ रेप और हिंसा के मामले पाकिस्तान में किस कदर हैं, इस खबर को पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 24, 2023 10:33
Share :
pak rape case,rape news pakistan

Minor daughter shot dead father in pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से जो खबर सामने आ रही है, वह आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी। आज बेटियां अपनों से ही सुरक्षित नहीं है। उनके साथ रेप और हिंसा के मामले पाकिस्तान में किस कदर हैं, इस खबर को पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है। यह मामला भी 14 साल की नाबालिग बेटी से जुड़ा हुआ है। बेटी ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

लेकिन इसके पीछे जो कारण सामने आए हैं, उसे जानने के बाद एक बार तो पुलिस के पैरों के नीचे से भी जमीन खिसक गई। नाबालिग बेटी ने बताया कि पिता पिछले तीन महीने से उसकी आबरू लूट रहा था। इससे तंग आकर बेटी ने शनिवार को बड़ा कदम उठा लिया। पिता को गोली मार दी। जिसके कारण आरोपी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देगा अमेरिका, मॉस्को को कड़ा जवाब देने की तैयारी में कीव

पिता की करतूतों से तंग आ गई थी बेटी

यह वारदात लाहौर शहर के गुज्जरपुरा इलाके में हुई है। लड़की की ओर से पुलिस को स्टेटमेंट दिया गया है कि उसके साथ पिता ही पिछले तीन महीने से रेप कर रहा था। इस मामले की जांच पुलिस अधिकारी सोहेल काजमी कर रहे हैं। जिन्होंने बताया कि लड़की अपने पिता की करतूतों से तंग आ चुकी थी। जिसके बाद उसने फैसला लिया कि वह उसे मौत के घाट उतार देगी। इसके बाद बंदूक से पिता को शूट कर दिया। गोली लगने से घायल आरोपी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक दोषी को हो चुकी मौत की सजा

अभी पुलिस की ओर से कहा गया है कि सभी पहलूओं को देखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके बाद तय होगा कि लड़की के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए। शुक्रवार को भी पाकिस्तान की अदालत में ऐसे ही मामले में सजा सुनाई गई थी। यहां कोर्ट ने एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई थी।

दोषी ने अपनी बेटी को ही हवस का शिकार बनाया था। ऐसे में सजा के एक दिन बाद ही ऐसी घटना होना समाज को सोचने के लिए कहीं न कहीं मजबूर करती है। पाकिस्तान में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

First published on: Sep 24, 2023 09:38 AM
संबंधित खबरें