Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट जारी की। 9 मई को 60 अरब रुपए के अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया था। उनकी मेडिकल रिपोर्ट में शराब और कोकीन के सेवन पुष्टि हुई है।
प्लास्टर चढ़ाकर बेवकूफ बनाया, नहीं था फ्रैक्चर
यह मेडिकल रिपोर्ट पांच डॉक्टरों के पैनल द्वारा तैयार की गई है। पूर्व पीएम की मेडिकल रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि इमरान खान के यूरिन सैंपल में शराब और कोकीन मिला है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इमरान खान के पैर में फ्रैक्चर नहीं था। वे प्लास्टर चढ़ाकर लोगों को 6 महीने तक बेवकूफ बनाते रहे। पटेल ने कहा कि इमरान की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है।
इमरान खान पहले से 100 से अधिक मामलों में आरोपी हैं, आगे उन्हें अब नई कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
Medical report declares Imran Khan alcoholic, drug abuser, rules out leg fracture: Pak Minister
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/m7sIsclDsd#ImranKhan #AbdulQadirPatel #PakistanTehreekeInsaf #Pakistan pic.twitter.com/n6dGONNkqn
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2023
इस संस्थान में इमरान ने दिया था सैंपल
अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद इस्लामाबाद में पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इमरान खान की यूरिन का नमूना लिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट में शराब और कोकीन जैसे जहरीले रसायनों के उपयोग का पता चला है।
पत्नी रेहम ने कहा था- मैंने कोकीन लेते वक्त पकड़ा
यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पीटीआई प्रमुख को कोकीन सूंघते पकड़ा था।
यह भी पढ़ें: Pakistan News: अब विदेश भाग नहीं पाएंगे इमरान खान, शहबाज सरकार ने पूर्व पीएम और बुशरा बीबी को नो फ्लाई सूची में जोड़ा