Pakistan news: पाकिस्तान में बेकाबू हुई भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपी की पुलिस स्टेशन से बाहर निकालकर हत्या कर दी है। किसी तरह अतिरिक्त बल का सहारा लेकर पुलिस ने शव को जलने से रोका। आरोपी की पहचान मोहम्मद वारिस के रूप में हुई है। उस पर एक धर्म विशेष के अपमान करने का आरोप था।
भीड़ ने पुलिस बल को भी खदेड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब की है। यहां रविवार सुबह पुलिस ने वारिस को गिरफ्तार किया। उस पर ईशनिंदा का आरोप था। जब लोगों को यह पता चला तो गुस्साए थाने पहुंची। उग्र भीड़ को देख पुलिसकर्मियों ने थाने के गेट बंद कर दिए और अतिरिक्त बल आने का इंतजार करने लगे।
पुलिस डीएसपी और एसएचओ को सस्पेंड
लेकिन इससे पहले की अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचता बेकाबू हुई भीड़ थाने के अंदर घुस गई। उसे वारिस को जेल से बाहर निकाला और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव कराने वाले पुलिसकर्मियों को भी लोगों ने खदेड़ दिया। इसके बाद अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और स्थिति काबू की। घटना के बाद ननकाना के पुलिस डीएसपी और एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है।
ईशनिंदा क्या है?
ईशनिंदा का मतलब किसी धर्म या मजहब की आस्था का मजाक बनाना। किसी धर्म प्रतीकों, चिह्नों, पवित्र वस्तुओं का अपमान करना, ईश्वर के सम्मान में कमी या पवित्र या अदृश्य मानी जाने वाली किसी चीज के प्रति अपमान करना ईशनिंदा माना जाता है। ईशनिंदा को लेकर कई देशों में अलग-अलग कानून हैं। कई देशों में तो इसके लिए मौत की सजा तक का प्रवधान है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें