Baloch Liberation Army attack: बलोच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के लिए नासूर बनती जा रही है। आए दिन उसके लड़ाके पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में आत्मघाती हमले और बम धमाके करके सेना को निशाना बनाते रहते हैं। ताजा मामला क्वेटा का है। बलोच आर्मी ने क्वेटा में पाकिस्तानी सेना के मिलिट्री इंटेलिजेंस अधिकारी मेजर अनवर काकर की हत्या कर दी और फिर हत्या की जिम्मेदारी भी ली।
घटना क्वेटा के जबल-ए-नूर नामक जगह की है। यहां पर बलोच लड़ाकों ने मैग्नेटिक बम का इस्तेमाल करके काकर की गाड़ी को उड़ा दिया। बता दें कि पिछले काफी समय से पाकिस्तानी सेना बलोच विद्रोहियों के निशाने पर हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर धमाके करके बीएलए ने कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
बता दें कि बलोच विद्रोहियों ने जनवरी से जून के बीच कुल 284 हमलों में 668 सैनिकों को मार गिराया है। इतना ही नहीं इस दौरान बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तान के कुल 290 सैनिकों को अरेस्ट किया है। बलोच विद्रोहियों ने सेना के 17 ठिकानों, एक ट्रेन और 131 गाड़ियों को निशाना बनाया है।
ये भी पढ़ेंः Video: बोइंग प्लेन के इंजन में लगी आग, 300 से ज्यादा यात्रियों में मचा हड़कंप
45 बड़ी जगहों पर किया कब्जा
बलोच विद्रोहियों ने पूरे प्रांत में करीब 45 बड़ी जगहों पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान लगातार इस जंग में खुद को आगे बताता रहा है लेकिन हकीकत किसी से छिपी नहीं है। जाफर एक्सप्रेस पर हमला हो या आत्मघाती हमले में सैनिकों को मारा जाना ये सभी वो घटनाएं हैं जो पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए काफी है।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही बीएलए ने दावा किया कि उसने दो बड़े हमलों में पाकिस्तान के 29 जवानों को ढेर कर दिया है। बीएलए ने अपने बयान में साफ कहा है कि जब तक हमें आजादी नहीं मिलती तब तक पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे में अब बलूचिस्तान पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
ये भी पढ़ेंः180 करोड़ के फंड का सच आया सामने, भारत नहीं… अमेरिका ने इस देश को दिए थे पैसे