---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तानी सेना के अधिकारी को BLA ने बम से उड़ाया, सामने आया वीडियो

Quetta bomb blast: बीएलए के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की गाड़ी को मैग्नेटिक बम से उड़ा दिया। इससे गाड़ी में सवार मेजर अनवर काकर के चीथड़े उड़ गए। घटना किसी क्वेटा में स्थित किसी हाईवे की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 20, 2025 09:35
Baloch Liberation Army attack
हाईवे पर घटना के बाद लगा जाम (Pic Credit-News24)

Baloch Liberation Army attack: बलोच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के लिए नासूर बनती जा रही है। आए दिन उसके लड़ाके पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में आत्मघाती हमले और बम धमाके करके सेना को निशाना बनाते रहते हैं। ताजा मामला क्वेटा का है। बलोच आर्मी ने क्वेटा में पाकिस्तानी सेना के मिलिट्री इंटेलिजेंस अधिकारी मेजर अनवर काकर की हत्या कर दी और फिर हत्या की जिम्मेदारी भी ली।

घटना क्वेटा के जबल-ए-नूर नामक जगह की है। यहां पर बलोच लड़ाकों ने मैग्नेटिक बम का इस्तेमाल करके काकर की गाड़ी को उड़ा दिया। बता दें कि पिछले काफी समय से पाकिस्तानी सेना बलोच विद्रोहियों के निशाने पर हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर धमाके करके बीएलए ने कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि बलोच विद्रोहियों ने जनवरी से जून के बीच कुल 284 हमलों में 668 सैनिकों को मार गिराया है। इतना ही नहीं इस दौरान बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तान के कुल 290 सैनिकों को अरेस्ट किया है। बलोच विद्रोहियों ने सेना के 17 ठिकानों, एक ट्रेन और 131 गाड़ियों को निशाना बनाया है।

ये भी पढ़ेंः Video: बोइंग प्लेन के इंजन में लगी आग, 300 से ज्यादा यात्रियों में मचा हड़कंप

---विज्ञापन---

45 बड़ी जगहों पर किया कब्जा

बलोच विद्रोहियों ने पूरे प्रांत में करीब 45 बड़ी जगहों पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान लगातार इस जंग में खुद को आगे बताता रहा है लेकिन हकीकत किसी से छिपी नहीं है। जाफर एक्सप्रेस पर हमला हो या आत्मघाती हमले में सैनिकों को मारा जाना ये सभी वो घटनाएं हैं जो पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए काफी है।

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही बीएलए ने दावा किया कि उसने दो बड़े हमलों में पाकिस्तान के 29 जवानों को ढेर कर दिया है। बीएलए ने अपने बयान में साफ कहा है कि जब तक हमें आजादी नहीं मिलती तब तक पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे में अब बलूचिस्तान पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

ये भी पढ़ेंः180 करोड़ के फंड का सच आया सामने, भारत नहीं… अमेरिका ने इस देश को दिए थे पैसे

First published on: Jul 20, 2025 09:12 AM