जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की और सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। शहबाज शरीफ की सरकार ने शुक्रवार को NOTAM जारी कर एक और महीने के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया है।
पाकिस्तान ने NOTAM जारी किया। इसके तहत पड़ोसी मुल्क की शहबाज सरकार ने भारत की एयरलाइनों, ऑपरेटरों द्वारा संचालित, सैन्य उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की अवधि बढ़ा दी है। पाकिस्तान का एयरस्पेस 23 मई से 23 जून 2025 तक बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें : ‘आपने पाकिस्तान की बात पर क्यों भरोसा किया’? राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे ये 3 सवाल
बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। इसके तहत सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty), वीजा रद्द कर दिया गया था। साथ ही केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश को छोड़ने का आदेश दिया था। अब पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है। IWT को निलंबित किए जाने को लेकर पाकिस्तान के आम लोगों और नेताओं में भारी चिंता है।
वाटर बम की समस्या सॉल्व नहीं करते तो हम भूखे मर जाएंगे : पाक सीनेटर
पाक के सीनेटर सैयद अली जफर ने संसद में बोलते हुए कहा कि अगर ये वाटर बम की समस्या सॉल्व नहीं करते तो हम भूखे मर जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान का तीन चौथाई पानी बाहर दूसरे मुल्क से आता है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने देश का 10 में से 9 आदमी सिंधु नदी के पानी पर निर्भर है। सीनेटर जफर विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से हैं।
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को कब दी? विदेश मंत्रालय ने कर दिया साफ